18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करुणाधाम आश्रम में बालगोविंदोत्सवः सीएम ने किया अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान

करुणाधाम आश्रम में बाल गोविंदोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान....।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 31, 2021

karunadham1.jpg

भोपाल। हम सभी ने डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस समेत सभी का सम्मान कर दिया, जो कोरोना योद्धा हैं, लेकिन 16 संस्कारों में से एक अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को कैसे भूल सकते हैं। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम में आयोजित बालगोविंदोत्सव (balgovindotsav) के अंतर्गत कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में कहीं। यहां कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पीठाधीश्वर सुदेश शांडिल्य महाराज और स्थानीय विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद थे। सम्‍मानित होने वालों में लाड़ सिंह सेन, प्रदीप कनोजिया, जय मालवीय, विशाल कंसोटिया, राजेश हंस, योगेश नील, गोल नील, रेणु नील और आकाश बीलबन शामिल थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 16 संस्कारों में से एक अंतिम संस्कार में भी जाने से कई लोग बचते हैं, लेकिन कोरोना से संक्रमित भाइयों और बहनों का संस्कार इतना कठिन कार्य था कि कई परिजन भी अंतिम संस्कार करने में इनकार कर देते थे, दूर से ही प्रणाम कर देते थे। करुणाधाम के इन योद्धाओं ने ऐसे लोगों का भी अंतिम संस्कार किया। खुद की जान की परवाह नहीं करते हुए भी उन्होंने इतने सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। इनका कार्य सभी सेवाओं से बढ़कर है। चौहान ने कहा कि हम जीजान से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। आगे भी हम लगातार लोगों की सेवा करते रहें। चौहान ने सभी कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने की प्रार्थना की। उन्होंने सभी से कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।