
प्रतिकात्मक तस्वीर।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने लापरवाह वाहन चालकों के पंजीयन पर रोक लगा दी है। इस सत्र में वह पर्यटकों को सफारी नहीं करा पाएंगे। पार्क प्रबंधन ने यह निर्णय पिछले सत्र में पर्यटन के दौरान नियम तोडऩे व पर्यटन के दौरान लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लिया है। इसके अलावा इस सत्र से 15 वर्ष तक के वाहनों को सफारी के लिए छूट प्रदान की गई है। इसे लेकर लंबे अर्से से मांग की जा रही थी, जिसे देखते हुए पार्क प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर से बांधवगढ़ नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। इसके पूर्व पार्क प्रबंधन आवश्यक तैयारियों में जुटा है। गाइडों का प्रशिक्षण, वाहनों का पंजीयन सहित अन्य तैयारियां चल रही है।
लगातार शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही
बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने कुल 7 वाहन चालकों को इस सत्र में पर्यटन के लिए प्रतिबंधित किया है। बताया जा रहा है कि पिछले सत्र में इन वाहन चालकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। हिदायत देने के साथ ही इन पर कार्यवाही भी की गई, इसके बाद भी पर्यटकों की जान जोखिम में डालने के मामले सामने आने पर पार्क प्रबंधन ने सख्त कदम उठाए हैं।
जंगली हाथियों का रोका रास्ता, नियम तोड़े
जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कोर जोन में सफारी के दौरान कई बार वाहन चालकों ने हाथियों को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया। उनके रास्ते पर वाहन खड़े करने के साथ ही वाहन चालकों के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनका भी इन्होने पालन नहीं किया। किसी भी जंगली जानवर के आस-पास होने या सफारी के दौरान वाहन चालकों के लिए सख्त निर्देश हैं कि वह अपनी सीट को न छोंड़े। इसके बाद भी कई बार वाहन चालकों की सीट पर खड़े होकर जंगली हाथियों को देखने की शिकायत मिली। उनके इस तरह के बर्ताव से पर्यटकों के लिए खतरा हो सकता था।
10 की जगह 15 वर्ष तक के वाहनों को अनुमति
पार्क प्रबंधन ने सफारी के लिए उपयोग होने वाली जिप्सी गाडिय़ों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पर्यटन के लिए अब 15 वर्ष तक के वाहनों को अनुमति प्रदान कर दी गई है। पहले 10 वर्ष तक के वाहनों का ही पंजीयन होता था। इससे ज्यादा समय के वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाता था। इसे लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी कि वाहनों की समयावधि में छूट प्रदान की जाए। इसे गंभीरता से लेते हुए पार्क प्रबंधन ने अब 15 वर्ष तक के वाहनों को छूट प्रदान कर दी है।
इनका कहना है
पर्यटन के दौरान वाहन छोंड़कर सीट पर खड़े होने, हाथियों के रास्ते में वाहन खड़ा करने सहित अन्य लापरवाही बरतने की कई बार शिकायत मिलने पर कुछ वाहन चालकों के पंजीयन पर रोक लगाई गई है। इस सत्र से 15 वर्ष तक के वाहन सफारी में उपयोग में लिए जा सकेंगे।
रंजन सिंह परिहार, वन परिक्षेत्र अधिकारी ताला
Published on:
26 Sept 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
