17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holidays: कल से लगातार 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा पैसों का लेन-देन

बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी 30 एवं 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे......

less than 1 minute read
Google source verification
bank.jpg

Bank Holidays

पत्रिका। बैंकों से संबंधी कोई जरूरी काम है तो अब आप फरवरी में ही कर पाएंगे। महीने के आखिरी 4 दिन 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इन 4 दिनों में 30 और 31 जनवरी को बैंकों में हड़ताल रहेगी और 2 दिन की छुट्टी रहेगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मी भारतीय बैंक संघ से मांगों के जल्द निपटारे को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। हड़ताल के मद्देनजर बैंक कर्मचारी बैंकों पर प्रदर्शन भी करेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ग्वालियर इकाई के संयोजक विवेक रावत ने बताया कि बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी 30 एवं 31 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। पूर्व 25 और 27 जनवरी को सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

फरवरी 2023

11 फरवरी (शनिवार)- दूसरा शनिवार
25 फरवरी (शनिवार)- चौथा शनिवार

फरवरी की 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार पड़ रहा है. कई राज्यों में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर रीजनल ऑफिस के मुताबिक बैंक हॉलिडे की लिस्ट दी गई है।

मार्च 2023

8 मार्च (बुधवार)- होली
11 मार्च (शनिवार)- दूसरा शनिवार
25 मार्च (शनिवार)- चौथा शनिवार
30 मार्च (गुरुवार)- राम नवमी

मार्च की 5, 12, 19 और 26 तारीख को रविवार पड़ रहा है. कई राज्यों में 22 मार्च को अलग-अलग त्यौहार के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।