24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीयू में परेशानीयों का अंबार.. छात्र पढ़े कि क्या करें?

मोटर जली पड़ी, वाटर कूलर भी खराब, छात्र परेशान

2 min read
Google source verification
barkatullah university

barkatullah university

भोपाल। राजधानी के बरकातुल्ला विश्वविद्यालय में परेशानीयां खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। जहां किसी एक का निराकरण नहीं हो पाता है वहीं दूसरी समस्याऐं आ खड़ी होती है। समस्याओं तथा अव्यवस्थाओं का शिकार बीयू में इस बार एक नई अव्यवस्था से छात्र जुझने पर मजबूर है।

बीयू के छात्र पानी को लेकर परेशान होने लगे हैं। यहां के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) में बीते कई दिनों से पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है।

यहां की मोटर खराब पड़ी है। वहीं आरओ भी काम नहीं कर रहे हैं। गर्मी के दिन बस आ ही गए हैं, दोपहर कि धूप चुभने लगी है ऐसे में यहां छात्रों को साफ पानी कि तंगी से जुझना पड़ रहा है।

वहीं जहां पानी है वहां गंदगी पसरी हुई है या तो पानी की जगह ही साफ ही नहीं है। प्रबंधन द्वारा लगाए गए वाटर कुलर भी गंदंगी से भरुपूर है जिसे पिने से छात्र कतराते नजर आ रहे हैं।

इसके लिए डायरेक्टर ने दो सप्ताह पहले नोटशीट लिखकर पहुंचाई गई। छात्रसंघ अध्यक्ष स्वप्निल पटेल द्वारा भी यह समस्या कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा को बताई गई। इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकल सका।

छात्रसंघ के अध्यक्ष पटेल का कहना है यूआईटी के छात्रों की समस्या कई बार डायरेक्टर को बताई गई। शुक्रवार को इसकी शिकायत रजिस्ट्रार डॉ.यूएन शुक्ल से की गई।

दूसरे हॉस्टल से पानी भर रहे छात्र
बीयूआईटी के अलावा मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल शुक्रवार से पीने का पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते संजय गांधी हॉस्टल से भरके लाना पड़ रहा है। आेले गिरने पानी की दो टंकी फूट गई थी।

जिसमें अभी सिर्फ एक ही बदली गई है।छात्रों का कहना है कि पानी नहीं होने के कारण के कारण टायलेट्स भी गंदे पड़े हैं। जिसके कारण छात्र ही नहीं बल्कि पूरे स्टॉफ को परेशान होना पड़ रहा है।

शिकायत मिलते ही पीने के पानी की व्यवस्था कर दी गई है। यह काम अर्जेंट श्रेणी में आते हैं। नोटशीट लिखकर पहुंचा दी। फोन पर भी जानकारी दी जा सकती थी।

-डॉ. यूएन शुक्ल, रजिस्ट्रार बीयू

16 मार्च को निकलेगी वादा निभाओ रैली
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा अपनी मांग को लेकर चल रहे निरंतर धरना प्रदर्शन के चौथे दिन शनिवार को संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय सदस्य शामिल हुए।

संगठन महामंत्री राजकुमार सिंह तोमर ने हड़ताल की जानकारी देते हुए बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल आंदोलन का रूप 16 मार्च से लेगी। उन्होंने बताय कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगों को जल्द पूरा करने का वादा किया, लेकिन अभी तक एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा 16 मार्च को वादा निभाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद 20 से 25 मार्च तक क्रमिक भूख हड़ताल एवं 26 मार्च से आवश्यक सेवाओं सहित अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ किया जाएगा।