12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड के पासवर्ड में ऐड करें ये 3 चीजें, नहीं तो मिनटों में खाली हो सकता है खाता !

-साइबर ठग बैंक अकाउंट को बना रहे निशाना-क्रेडिट कार्ड खाते पर लोन ले लेंगे, पता भी नहीं चलेगा

less than 1 minute read
Google source verification
gettyimages-1426551575-170667a.jpg

credit card-debit card

भोपाल। सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड - डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले। सेविंग्स बैंक खाते से लोन लेने के मामले बढ़े हैं। बैंक अकाउंट खाली होना तो सामान्य बात है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लोन लेने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।

क्रेडिट फ्रीज प्लेस करें

इन तीन संस्थाओं के जरिए क्रेडिट फ्रीज प्लेस कर सकते हैं। क्रेडिट फ्रीज एक प्रकार से सिक्योरिटी का काम करता है जो की ठगों को व्यक्तिगत जानकारी एक्सेस नहीं करने देता। अगली बार अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को अपनी ठगी की जानकारी जरूर दें। ताकि क्रेडिट कार्ड पर होने वाली अनचाही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं

क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हमेशा जटिल बनाएं, नंबर्स, लेटर्स और सिंबल का उपयोग करें। सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट करते रहें। ईमेल्स ध्यान से देखें कोई भी ऐसे ईमेल्स न खोलें जिनके भेजने वालों को न जानते हों।

सलाह: आप ठगी का शिकार हुए तो ये करें

सीपी शिवहरे, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ठगी की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी। इसके अलावा तुरंत क्रेडिट रिपोर्ट पर फ्रॉड अलर्ट प्लेस करें। फ्रॉड अलर्ट एक सूचना है जो क्रेडिट रिपोर्ट पर रखी जाती है। ठगी के बारे में क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य लोगों को सूचित और सचेत करती है। इसके लिए भारत में तीन बड़ी संस्थाएं हैं जहां फ्रॉड अलर्ट प्लेस किया जा सकता है।