
credit card-debit card
भोपाल। सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड - डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें। पैन और आधार कार्ड के नंबर शेयर करने से भी बचें। हो सकता है इनका इस्तेमाल कर कोई ठगी कर ले। सेविंग्स बैंक खाते से लोन लेने के मामले बढ़े हैं। बैंक अकाउंट खाली होना तो सामान्य बात है। क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लोन लेने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।
क्रेडिट फ्रीज प्लेस करें
इन तीन संस्थाओं के जरिए क्रेडिट फ्रीज प्लेस कर सकते हैं। क्रेडिट फ्रीज एक प्रकार से सिक्योरिटी का काम करता है जो की ठगों को व्यक्तिगत जानकारी एक्सेस नहीं करने देता। अगली बार अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को अपनी ठगी की जानकारी जरूर दें। ताकि क्रेडिट कार्ड पर होने वाली अनचाही गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं
क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड हमेशा जटिल बनाएं, नंबर्स, लेटर्स और सिंबल का उपयोग करें। सॉफ्टवेयर और बैंकिंग ऐप्स अपडेट करते रहें। ईमेल्स ध्यान से देखें कोई भी ऐसे ईमेल्स न खोलें जिनके भेजने वालों को न जानते हों।
सलाह: आप ठगी का शिकार हुए तो ये करें
सीपी शिवहरे, साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ठगी की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी। इसके अलावा तुरंत क्रेडिट रिपोर्ट पर फ्रॉड अलर्ट प्लेस करें। फ्रॉड अलर्ट एक सूचना है जो क्रेडिट रिपोर्ट पर रखी जाती है। ठगी के बारे में क्रेडिट कार्ड कंपनियों और अन्य लोगों को सूचित और सचेत करती है। इसके लिए भारत में तीन बड़ी संस्थाएं हैं जहां फ्रॉड अलर्ट प्लेस किया जा सकता है।
Published on:
22 May 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
