18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोट क्लब में वेस्ट से बनाया गया ‘बेस्ट’, मेंटेनेंस न होने के कारण अब सब हो रहा है बर्बाद

बोट क्लब कराए गए सौंदर्यीकरण का अब नहीं हो रहा है मेंटेनेंस....

2 min read
Google source verification
lake.jpg

Boat Club

भोपाल। राजधानी में लोगों की फेवरेट जगह पूछो तो सब एक ही नाम लेंगे बोट क्ल। बीते कुछ दिनों से बोट क्लब की सुदंरता कम होती जा रही है। पर्यावरण व सौंदर्यकरण के रूप में प्रशासन ने शहर में कई स्पॉटों पर वेस्ट से बेस्ट बनाकर लगाया तो है,लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है। बोट क्लब पर खूबसूरत गिटार व प्लास्टिक की खाली बोतलों से बना विशाल पृथ्वी का स्ट्रक्चर टूटकर पूरा तलाब की ओर झुका हुआ है। कभी भी यह गिर के बर्बाद हो सकता है।

यहां फैल रही अव्यवस्था को लेकर लोगों ने जिम्मेदारों को शिकायत भी की है। पिछले दिनों ही एमआईसी सदस्य ने यहां निरीक्षण के दौरान व्यवस्था सुधारने के लिए नाराजगी भी व्यक्त की थी। स्वच्छता अभियान के तहत पर्यावरण का संदेश देने के लिए शहर के कई सार्वजनिक स्थान है वह पिकनिक स्पॉट पर इस तरह की कलाकृतियां लगी हैं। चौराहे पर तो उनके खराब होने पर मेंटेनेंस हो रहा है,लेकिन बोट क्लब पर नहीं हो रहा।

ऐतिहासिक गैलरी भी बर्बाद

भोपाल की इतिहास की बंया करने वाले पुरानी फोटो की गैलरी भी जर्जर हो रही है। जिसकी सफाई तक नहीं हो ही है। बोर्ड क्लब के परिसर में लगे होने के बाद भी इसके सुधार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे रिसायत के समय के फोटो साफ दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। आसिफ नजीर, एएचओ का कहना है कि लोग यहां शिकायत करने आते है, जबकि अब वह हिस्सा हमारे जोन में नहीं है। अब यह जोन 21 में चला गया है। यहां की व्यवस्था अब वहीं से होती है।

जोन बदलने का असर

शहर में सबसे अधिक लोग यहां घूमने के लिए आते है। इसके लिए एमपी टूरिज्म और नगर निगम ने कुछ फूड जोन भी बनाए है। इससे कई गुना अधिक यहां गुमठी ठेले वालों का कब्जा है। निगम के कर्मचारियों का अमला यहां से वसूली व सफाई को लेकर आता है,लेकिन यहां फैल रही अव्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहा। पहले जोन पांच लगता था, जो पास ही है। अब यहां का वार्ड जोन 21 में शामिल होने से जिम्मेदार अधिकारियों का आवागमन कम होने से यहां बिगड़ रही व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।