20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बड़े काम का है ‘नीम की पत्तियों’ का रस, जानिए कई अनगिनत फायदे

बड़े काम का है 'नीम की पत्तियों' का रस, जानिए कई अनगिनत फायदे

2 min read
Google source verification
photo6089226292798007716_1.jpg

neem

भोपाल। अगर आपके घर के सामने नीम का पेड़ है तो आप वाकई बहुत भाग्यशाली हैं। गर्मी में ठंडी हवा देने के साथ ही ये एक ऐसा पेड़ है जिसका हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज में कारगर है। इतना ही नहीं विभि‍न्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण में भी नीम को प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है। जानिए नीम की पत्तियों के रस के अनेक फायदे.......

- नीम की पत्तियों का रस खून साफ करने की एक असरदार औषधि है। इसके अलावा यह बैड कोलेस्‍टेरॉल को कम करने में भी मददगार होता है।

- नीम की पत्तियों का रस मलेरिया और पीलिया जैसी बीमारियां का इलाज करने में बेहद असरदार होती हैं। नीम में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों की वजह से यह मलेरिया के वायरस को बढ़ने से रोकता है।

- पीलिया में आप नीम की पत्तियों के रस के साथ शहद मिलाकर सेवन करे। इससे आपको पीलिया रोग से छुटकारा मिल जाएगा।

- चिकन पॉक्‍स के निशान हटाने के लिए आप नीम के रस से मसाज करें। इसके अलावा नीम का रस आपकी त्वचा सं‍बंधी रोगों जैसे एक्‍जिमा और स्‍मॉल पॉक्‍स की संभावना को कम करता है।

- अगर आपकी आंखों में कंजक्टिवाइटिस का समस्या है तो नीम के पानी का इस्तेमाल करने से यह ठीक हो जाता है।

- अगर आप हर रोज नीम के रस का सेवन करते हैं तो आपका ब्‍लड़ शुगर का लेवल नियंत्रित रहता है। इसलिए डायबटीड के मरीज द्वारा इसका सेवन करने से ब्‍लड शुगर के स्‍तर को सामान्‍य रखा जा सकता है।

- अगर आपके मसूड़ों में खून और पायरिया होने की समस्या है तो नीम की छाल या पत्तों को पानी में डालकर कुल्ला करने से बेहद फायदा होता है।

- नीम का पानी चेहरे को निखारने और कील-मुहांसों की समस्‍या दूर करने में बहुत असरदार होता है।