21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी के लिए सबसे अच्छा अस्पताल, जानिए गर्भवतियों को यहां क्या खास मिलती हैं सुविधाएं

अस्पताल के प्रसूतिगृह के आपरेशन थिएटर व लेबर रूम सबसे अच्छा

2 min read
Google source verification
asptal_mu.png

आपरेशन थिएटर व लेबर रूम सबसे अच्छा

भोपाल। मध्यप्रदेश में अस्पतालों की स्थिति का आंकलन करने के लिए लक्ष्य प्राेग्राम चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इस प्राेग्राम के तहत अस्पतालों को निरीक्षण किया जाता है, सभी व्यवस्थाओं—सुविधाओं का गहराई से जायजा लिया जाता है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत मार्च महीने में निरीक्षण हुआ था। इस निरीक्षण में प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में ग्वालियर का जिला अस्पताल का प्रसूतिगृह प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है. प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में मुरार जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह के आपरेशन थिएटर व लेबर रूम को सर्वाधिक अंक मिले हैं।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा.आरके शर्मा बताते हैं कि लक्ष्य प्राेग्राम के तहत प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में ग्वालियर के जिला अस्पताल का प्रसूतिगृह प्रदेशभर में अव्वल आया है। शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इस प्रोग्राम के अंतर्गत मार्च महीने में अस्पताल का निरीक्षण हुआ था। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लक्ष्य प्रोग्राम की इस रिपोर्ट में प्रदेशभर के जिला अस्पताल में मुरार जिला अस्पताल के प्रसूतिगृह का सर्वश्रेष्ठ आंका गया. रिपोर्ट के अनुसार यहां के आपरेशन थिएटर को 97 फीसदी अंक मिले हैं. इसके साथ ही अस्पताल के लेबर रूम को भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। इन अंकों की बदौलत मुरात जिला अस्पताल का प्रसूतिगृह प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया, जबकि बैतूल का जिला अस्पताल दूसरे स्थान पर आया है।

रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल मुरार का प्रसूतिगृह सबसे स्वच्छ और सुसज्जित है। यहां का लेबर रूम और आपरेशन थिएटर तो सबसे बेहतर पाया गया है। खास बात यह है कि पिछली बार यह अस्पताल 29वें पायदान पर था। इस बार अस्पताल को सुसज्ज्ति करने और सुविधाएं जुटाने के लिए बेहतर कार्य किया गया. प्रसूतिगृह में लेबर रूम को व्यवस्थित करने के साथ आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई गईं. प्रशिक्षित स्टाफ भी रखा गया जिसकी बदौलत इसे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।