9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

युवाओं के लिए बेस्ट ऑफर, यहां मिलेगी 25 हजार तक की नौकरी

राजधानी में विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉल लगेंगे.

2 min read
Google source verification
युवाओं के लिए बेस्ट ऑफर, यहां मिलेगी 25 हजार तक की नौकरी

युवाओं के लिए बेस्ट ऑफर, यहां मिलेगी 25 हजार तक की नौकरी

भोपाल. युवाओं को अपना भविष्य संवारने का बेहतर मौका मिल रहा है, जो नौकरी कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं, उनके लिए राजधानी में विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के स्टॉल लगेंगे, यहां पर युवाओं का चयन कर 25 हजार रुपए महीने तक की नौकरी का ऑफर तुरंत दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को भोपाल में ईदगाह हिल्स स्थित रोजगार ऑफिसर परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में करीब 7 कपंनियों के स्टॉल लगेंगे, यहां युवाओं से उनका बायोडाटा लेकर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार रोजगार दिया जाएगा।बताया जा रहा है कि यहां पर करीब 8 हजार रुपए प्रतिमाह से लेकर 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक की नौकरी दी जाएगी।

ये डॉक्युमेंट्स जरूर लाएं
जिला रोजगार अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार मेेला 25 अप्रैल सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा, इस दौरान युवा अपने बॉयोडाटा के साथ ही अपनी योग्यता के सार्टिफिकेट के साथ ही फोटोकॉपी भी लेकर आएं, ताकि उन्हें संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिखाने में कोई दिक्कत नहीं आए।

ये मिलेगी नौकरियां
रोजगार मेले में युवाओं को इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग स्टॉफ, टेली कॉलर, एचआर, मार्केटिंग एक्जीकेटिव, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, ट्रेनी, सेल्स एक्जीकेटिव, वाहन चालक, असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि पदों के लिए नौकरी मिलेगी। इस मेले में 18 साल से 40 साल उम्र तक के युवा ही शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ये पुलिसवाला बना रहा बच्चों को सरकारी अफसर, थाने में ही बना दिए 2 क्लास रूम

चूके नहीं ये अवसर
जो युवा पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं, उनके लिए ये बेहतर अवसर हैं, इसलिए इस मौके को चूके नहीं, अगर आपके पास कोई रोजगार नहीं है, तो आप अपनी योग्यता अनुसार इनमें से जो अच्छा लगे वह काम शुरू करें, इसका अनुभव होने के बाद आप और भी बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।