5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

best roti tawa: ये हैं बेस्ट रोटी तवा, केमिकल फ्री तवा पर न जलेगी रोटी ना चिपकेगा डोसा

best roti tawa: यहां हम आपको बता रहे हैं बेस्ट रोटी तवा के बारे में कि आप किस तरह के तवा का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके रोटी जलने या डोसा चिपकने के डर को दूर कर सकता है। इन तवा की खासियत ये है कि इन तवा में आप लो फैट खाना पका सकती हैं...और ये तवा पूरी तरह से केमिकल फ्री हैं...  

3 min read
Google source verification
best_roti_tawa_for_health_in_india_best_dosa_tawa_for_cooking_non_stick_tawa_for_roti.jpg

best roti tawa: आजकल घर-घर में देशभर के खाने का स्वाद आसानी से मिल जाएगा। खासतौर पर साउथइंडियन फूड...डोसा..लेकिन आज भी औरतें डोसा बनाने के लिए सही तवा (best roti tawa) चाहती हैं..अगर आप भी बेस्ट रोटी तवा की तलाश कर रही हैं.. आए दिन रोटी के जलने से या डोसा बनाते वक्त उसके तवे पर चिपकने से परेशान रहती हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप किस तरह के तवा का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके रोटी जलने या डोसा (dosa tawa) चिपकने के डर को दूर कर सकता है। इन तवा की खासियत ये है कि आप इनमें लो फैट का खाना पका सकती हैं। हाई फूड ग्रेड क्‍वालिटी से बने ये तवा काफी ड्यूरेबल हैं और केमिकल फ्री तवा हैं...

हार्ड एनोडाइज्ड एल्यूमिनियम रोटी तवा

इस तवे का मटीरियल एल्‍युमीनियम का है। इस तवे को गैस स्‍टोव पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह इंडक्‍शन स्‍टोव के लिए नहीं है। इस तवे का ब्‍लैक कलर है और यह कॉनकेव तवा है। यह तवा प्‍योर ग्रेड एल्‍युमीनियम से बना होता है और इस पर नॉन स्टिक कोटिंग की जाती है। इस पर आपको ज्‍यादा तेल या घी लगाने की जरूरत नहीं है। लो फैट कुकिंग के लिए यह तवा एकदम परफेक्‍ट है।

एनोडाइज्‍ड सिरेमिक तवा

इस तवे का एनोडाइज्‍ड सिरेमिक का मटीरियल है और इसका हैंडल एल्‍युमीनियम का है। इस तवे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इस पर खाना जलेगा नहीं। इस तवे पर खाना जल्‍दी पकता है। यह सिरेमिक तवा स्‍क्रैच रेसिस्‍टेंट है। यह तवा मेटल स्‍पून फ्रेंडली है और यह काफी लंबे समय चलेगा। इस तवे को लेने के बाद आपको सालों-साल तक नया तवा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये स्‍क्रैच रेसिस्‍टेंट है, स्‍पून फ्रेंडली है।

Iron तवा

इस तवे का हैंडल मजबूत लकड़ी से बना होता है। यह करीब-करीब 10 इंच का है और इसका वजन 1 किलोग्राम है। इसे आप गैस स्‍टोव के साथ-साथ इंडक्‍शन चूल्‍हे पर भी इस्‍तेमाल कर सकती है। यह तवा 100 पर्सेंट टॉक्सिन फ्री होता है और लॉन्‍ग लास्टिंग होने के साथ-साथ नैचुरली नॉन स्टिक भी होता है। इस Best Tawa को बनाने में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल की कोटिंग नहीं की जाती। यह फूड सेफ है और इस तवे पर खाना पकाने से उसमें आयरन की मात्रा भी बढ़ जाती है।

स्‍टनलेस स्‍टील तवा

स्‍टनलेस स्‍टील से बना यह तवा माइक्रोवेव सेफ होता है। यह नॉन स्टिक तवा है। यह तवा 100 पर्सेंट फूड ग्रेड और हाई क्‍वालिटी के ट्रिपली स्‍टेनलेस स्‍टील से बनाया होना चाहिए। कुकिंग को और ज्‍यादा आसान और बेहतर बनाने के लिए इसे तीन मेटलों से मिलाकर बनाया जाता है। इस पर परांठा या डोसा वगैरह बनाते समय आपको बहुत कम तेल लगाने की जरूरत पड़ेगी।

नॉन स्टिक एल्‍युमीनियम तवा

यह नॉन स्टिक तवा है, जो एल्‍युमीनियम से बना होता है। आप इस पर रोटी, परांठा, डोसा आदि बना सकते हैं। डोसा या उत्पम बनाने पर वह तवे के तले से चिपकेगा नहीं क्‍योंकि, इस पर नॉन स्टिक की कोटिंग की गई है। इस पर बेसन या दाल का चीला भी पका सकती हैं। नॉन स्टिक तवे की मदद से आपका कुकिंग का काम काफी आसान हो सकता है।