11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छे और सच्चे प्यार की तरफ इशारा करते हैं ये झगड़े

अच्छे और सच्चे प्यार की तरफ इशारा करते हैं ये झगड़े

2 min read
Google source verification
best relation

अच्छे और सच्चे प्यार की तरफ इशारा करते हैं ये झगड़े

भोपालः आमतौर पर हम सोचते हैं कि, सच्चा प्यार सिर्फ उसी रिश्ते में होता है, जो एक दूसरे के लिए केयरिंग हों। पार्टनरों के बीच मज़बूत कम्यूनिकेशन और किसी तरह का राज़ दोनो के बीचमें ना हो,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, इन बातों के साथ साथ एक बात और है जो पार्टनरों के रिश्तों को मज़बूत करती है। आपको बता दें कि, किसी लड़की और लड़के बीच जब प्यार की शुरुआत होती है, तब दोनो ही एक दूसरे को लेकर काफी सजग रहते हैं। शुरूआत में अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय गुज़ारना हमें अच्छा लगता है। लेकिन जैसे जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है, यह बाते दोनो के रिश्तों में उतना इंट्रेस्ट नहीं बचता। ऐसे में नोंकझोंक की संभावनाओं में भी बढ़ोतरी आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यार में झगड़ा होना भी प्यार की निशानी है? अगर आपके रिश्ते में झगड़े नहीं होते, तो समझ लीजिए कि आपका रिश्ता बे जान है। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन सी लड़ाई इस तरफ इशारा करती है कि आपका प्यार सच्चा है, या नहींं?

प्यार के ये झगड़े रिश्तों को करते हैं मजबूत

प्यार में झगड़ा होना भी जरूरी है, ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे लड़ता नहीं है तो उसका प्यार सिर्फ टाइम पास हो सकता है, जो आजकल आम है। जैसे जैसे रिश्ते पुराने होत जाते हैं, वैसे वैसे रिश्तों की गर्मजोशी ठंडी होती जाती है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे कहे कि अब तुम बदल गये हो, तो इसके पीछे आपकी दलील होती है कि काम बढ़ गया है या कुछ भी हो सकता है। इस बात को लेकर दोनों में नोंकझोंक होना मजबूत रिश्ते की निशानी है। इससे ये साबित होता है कि आपका पार्टनर बेहद प्यार करता है।

अपनी सीमा तय करें

इसके अलावा, अगर आपका पार्टनर आपके फिजूल खर्च को लेकर आपको समझाए तो आपको ग़लत लगता है, ऐसे में झगड़ा होना स्वाभाविक है। लेकिन इसके पीछे आपके पार्टनर की मंशा आपको परेशान करना का नहीं होता है। बल्कि उसको आपकी फिक्र होती है, जोकि एक अच्छे रिश्ते की तरफ इशारा करती है। इसके अलावा, कई बार आप एक दूसरे के घरवालों की नकल करते हुए मजाक करते हैं। जिसके बाद दोनों में नोंकझोंक होने लगती है। लेकिन ये नोकझोंक अक्सर प्यार में तब्दील हो जाती है। बता दें कि यहां इस बात का ध्यान रखें कि मजाक एक सीमा के अंदर ही करें, क्योंकि मन पे अगर बात लग जाएगी तो रिश्तोंं में दरार आ जाती हैं।

ऐसा पार्टनर हर मुसीबत में साथ खड़ा होगा

किसी पार्टी या दोस्तों के साथ घूमने जाने पर आपके पार्टनर को बुरा लगता है, जिसके चलते दोनो में नोकझोक हो जाती है, तो यह भी रिश्ते के मजबूत होने की तरफ इशारा करता है। हालांकि, आपको ऐसा करना अच्छा लगता है, जिसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है। लेकिन यहां हम आपको बता दें कि आपको पार्टनर को बुरा इसलिए लगता है क्योंकि वो आपके प्यार और टाइम को किसी और के साथ नहीं बांटना पसंद होता है। ऐसे में वो इंसान आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता है। जी हां, कई बार मूड खराब होने पर पर्सनल स्पेस चाहिए होता है, लेकिन ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको अकेला न छोड़कर आपके साथ ही बना रहे तो आपके लिए ये खुशी की बात है। हालांकि, इस बात को लेकर आप बहुत ज्यादा झगड़ा करने लगते हैं, लेकिन इसका ये मतलब होता है कि अगर कभी भी आप मुसीबत आएगी तो वो ही आपका साथ देगा।