9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Best Ways To Clean White Socks : सफेद मोजों को क्लीन करने के मैजिकल Hacks, इन तरीकों से हमेशा दिखेंग नए

अगर आप हमारे बताए ये टिप्स फॉलो करें, तो डेफिनेटली आपका बजट बिगड़ेगा, क्योंकि सफेद मोजों को क्लीन करने के टिप्स बड़े कारगर हैं...आपके मोजों को हमेशा नया ही रखेंगे...

3 min read
Google source verification
best_ways_to_clean_white_socks_at_home_white_socks_cleaning_magical_hacks.jpg

अगर आप भी सफेद रंग के मोजे पहनना ही पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके काम की ही नहीं बहुत काम की हो सकती हैं। क्योंकि यहां हम आपको बता रहे सफेद मोजों को क्लीन करने के ऐसे मैजिकल तरीके, जिनसे आपके प्यारे सफेद मोजे हमेशा नए ही दिखेंगे जीहां अगर आपको हर महीने सफेद रंग के नए मोजे खरीदने पड़ते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्यों कि इस खबर में हम आपको बता रहे हैं सफेद मोजे धोने का ऐसा तरीका जिससे वे कभी भी काले, पीले नहीं होंगे, बल्कि हर धुलाई पर नए जैसे बेदाग और सफेद ही बने रहेंगे। तो बच्चों के स्कूल के मोजों की बात हो या फिर आपके सफेद मोजों की बात, बार-बार मोजे बदलने की झंझट से अब आप आजाद हो जाएंगे और सालों साल इन मोजों को नया रख पाएंगे।

सफेद मोजों को क्लीन करने के आसान तरीके अगर आपको सफेद मोजे पहनना पसंद है, तो आपके सामने भी यही चैलेंज होगा कि इतनी जल्दी बरसों पुरानों जैसे दिखने लगे, हर महीने नए सफेद मोजें खरीदना पड़ रहे हैं। दरअसल इनमें चिपका मैल इतना जिद्दी होता है कि चाहे जो कर लो आसानी से नहीं छूटता। इसमें पीलापन तो आता ही है वहीं पंजों और एडिय़ों में काले रंग के दाग इन्हें गंदा महसूस कराते हैं फिर चाहे ये कितने ही धुले क्यों न हों। ज्यादा रगड़ने से इनका खराब होना भी तय है। ऐसे में यदि आप बेहतर क्वालिटी के मोजे पहनने वाले हैं, तो ये सफेद मोजे आपके बजट को बढ़ा देते होंगे ना। लेकिन अगर आप हमारे बताए ये टिप्स फॉलो करें, तो डेफिनेटली आपका बजट बिगड़ेगा, क्योंकि सफेद मोजों को क्लीन करने के टिप्स बड़े कारगर हैं...आपके मोजों को हमेशा नया ही रखेंगे...

नींबू और डिश सॉप

नींबू और डिश सॉप को मिक्स कर लें, इस पानी में मोजे धोएं जाएं तो आपके मोजों की गंदगी और कालापन दोनों एक दम से हट जाएंगे। इसके लिए 3-4 गिलास पानी में नींबू और डिश सॉप को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। अब इसमें मोजे को 25 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब इसी पानी में इन्हें हल्के हाथों से रब करें और फिर साफ पानी से धोकर सुखा दें।

बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट

सफेद और हल्के रंग के मोजों पर लगी गंदगी आप नॉर्मल वॉश करके नहीं हटा सकते। ऐसे में आप बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट के मिश्रण से इन्हें चमका सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि 20 मिनट के लिए मोजों को बेकिंग सोडा के घोल में भिगोकर रखें। अब इसे हल्के हाथों से रब करें, फिर विनेगर, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट के घोल में 2 घंटे के लिए रखकर छोड़ दें। 2 घंटे बाद इन्हें साफ पानी से धोएं और सुखा दें। न केवल आपके मोजे सफेदी से चमकेंगे बल्कि इनका फैब्रिक भी ज्यों का त्यों रहेगा।

विनेगर और गरम पानी

सफेद या हल्के रंग के मोजों की काली मैल को पूरी तरह से हटाने के लिए आप इसे गर्म पानी और विनेगर के घोल में 2 घंटे भिगोकर छोड़ दें। दो घंटे बाद इससे सारा मैल बिना घिसे और रगड़े ही निकल जाता है।

स्टेन रिमूवर भी कर सकता है हेल्प

अगर आप अपने पुराने सफेद मोजे को हमेशा नए जैसा चमकाए रखना चाहते हैं, तो इसे नॉर्मल डिटर्जेंट के साथ नेपिसान यानि नॉन बायोलॉजिकल स्टेन रिमूवर मिलाकर धोएं। इससे आपको एक धुलाई में अपने मोजों में नई सफेदी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया शिव कृपा का ये उपाय, आपके लिए खुद समय निकालेंगे भोलेनाथ

ये भी पढ़ें: अमीर बनने की चाह में दोस्त पहुंच जेल, फर्जीवाड़े का यह तरीका उड़ा देगा होश