27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोटिवेशनल स्पीकर व भागवताचार्य जया किशोरी ने बताया- कौन है दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति !

भेल दशहरा मैदान पर श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन भागवताचार्य जया किशोरी ने कहा-

2 min read
Google source verification
photo_2023-01-16_18-23-37.jpg

Jaya Kishori

भोपाल। एक नाकारात्मक विचार दस नकारात्मक विचारों को निमंत्रण देता है। आप किसी की 10 बुराइयां बता सकते हो पर एक अच्छाई बताने में समय लगता है। किसी को सुधारने तब निकलना जब खुद में कोई कमी न हो। जिसका अपने मन, दिमाग पर नियंत्रण हो वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति है। यह बात मोटिवेशनल स्पीकर व भागवताचार्य जया किशोरी ने भेल दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कही।

दूसरे दिन की कथा राधे-राधे राधे गोविंद राधे की भजनों से शुरुआत की। इसके बाद धुंधकारी की कथा सुनाई। इसके बाद उन्होंने श्रीमद भागवत कथा में भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें भगवान के सभी अवतारों का वर्णन है। इसके बाद की कथा में अश्वथामा द्वारा पांडवों के पाच पुत्रों की हत्या करना, दुर्योधन की मृत्यु, पांडवों द्वारा अश्वथामा को अपमानित करते हुए उसके मस्तक से मणि निकालने उसे बालों को काट दिया जाता है।

सुनाई राजा परीक्षित की कथा

जया किशोरी ने आगे की कथा में बताया कि अपमान का बदला लेने अश्वथामा उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे पर ब्रह्मास्त्र से हमला कर देते हैं। इस पर भगवान श्रीकृष्ण उत्तरा के गर्भ में जाकर सुरक्षा घेरा बना देते हैं। इसके बाद परीक्षित का जन्म, कलयुग का प्रवेश, राजा परीक्षित द्वारा आक्रोशित होकर मरे हुए सांप को महात्मा के गले में डालना और उनकु पुत्र द्वारा परीक्षित को सातवें दिन तक्षक नाग के काटने से मृत्यु होने के श्राप से मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत परायण सुनने की कथा सुनाई।

भूत-पिशाचों के साथ माता पार्वती को ब्याहने चले भोलेनाथ

कथा के अंत में जया किशोरी ने भगवान भोलेनाथ और माता-पार्वती के विवाह की कथा सुनाई। माता पार्वती को सखियां मंच पर लेकर आईं और हल्दी, कुमकुम लगाया। कथा पंडाल से भोलेनाथ नंदी पर सवार होकर ढोल की थाप पर नाचते गाते भूत-पिशाचों की टोली के साथ माता पार्वती को ब्याहने हिमालय के द्वार पहुंचे। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए और श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य किया।

मुख्य यजमान शुभावती-हीरा प्रसाद यादव, कथा आयोजक मंडल भोजपाल महोत्सव मेला समिति अध्यक्ष निशा-सुनील यादव, संयोजक अंजली-विकास वीरानी, महामंत्री ममता-हरीश कुमार राम, वीना-वीरेंद्र तिवारी, रजनी-सुनील शाह, आरती-महेंद्र नामदेव, चंद्रा-दीपक बैरागी, सरिता-दीपक शर्मा, भावना-अखिलेश नागर, कल्पना-गोपाल शर्मा, शोभा-चंदन वर्मा, आरएस यादव सहित पूरी मेला सिमिति द्वारा बारात की भव्य अगवानी की गई। कथा सुनने महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, महेश मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।