15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी का पैर देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं

पत्नी का पैर देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं

2 min read
Google source verification
pandit ji

pandit ji

भोपाल। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अंगूठे से लेकर हाथ की कलाई मणिबंध, कान भी मनुष्य के भविष्य के बारे में कई प्रकार की जानकारी दे सकते हैं। शहर के पंडित जगदीश शर्मा कहते हैं कि जिस तरह हथेलियों में नजर आने वाले कई तरह के चिह्न व्यक्ति के भूत, भविष्य को दर्शाते हैं, ठीक उसी प्रकार पैरों में नजर आने वाले कई तरह के निशान व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक और सकारात्मक दोनों ही तरह के प्रभाव डालते हैं। सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो आपके या आपके जीवनसाथी के पैरों नजर आने वाले ये 5 निशान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप भाग्यशाली हैं। आप भी जानें कि आप कितने भाग्यशाली...

कमल का निशान

अगर आपके पैरों में कमल के फूल सा निशान है, तो आप मान लें कि आप राजनीतिक कॅरियर को अपनाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। यही नहीं ऐसा व्यक्ति समाज में भी बहुत ख्याति प्राप्त करता है और समाजाजिक सम्मान प्राप्त करता है।

छोटी उंगली के नीचे हो ये रेखा

जिस व्यक्ति के पैर की सबसे छोटी उंगली के नीचे कोई रेखा नजर आती है, तो ऐसा व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में बहुत नाम कमाता है। उसका भाग्य उसका साथ देता है और वह अपने भाग्य के कारण धनसंपत्ति अर्जित करता है। ऐसे व्यक्ति की किस्मत बहुत अच्छी होती है।

गोले का निशान

जिन लोगों की एड़ी या फिर अंगुलियों के बीच के भाग में किसी प्रकार के गोले का निशान हो तो ऐसा व्यक्ति अपार धन संपत्ति का मालिक होता है। लेकिन अपार धन संपत्ति पाने के लिए उसे कड़ा परिश्रम करना पड़ता है। परिश्रम करने पर भाग्य उसका साथ देता चला जाता है और वह कामयाब हो जाता है।

यदि न मिल पाएं तलवे

जिस व्यक्ति के खड़े होने पर दोनों तलवे आपस में नहीं मिलते और दोनों पैर मिलाते हुए गोला बनें, तो आप बहुत भाग्यशाली हैं और हर काम में आपकी सफलता निश्चित है।

टी अक्षर बने तो

जिस व्यक्ति के तलवे में टी अक्षर जैसी कोई आकृति होती है, तो ऐसा व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलना तय है।