19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा साहेब अंबेडकर जन्मोत्सव: शहर ने संविधान निर्माता को किया याद, आधी रात को हुई आतिशबाजी- Video भी देखें

जन्मोत्सव पर शहर ने संविधान निर्माता को किया याद, आधी रात को हुई आतिशबाजी...

3 min read
Google source verification
ambedkar jyanti

भोपाल। संविधान के निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर शनिवार को शहरभर में कई आयोजन किए जा रहे हैं। वहीं मुख्य कार्यक्रम बोर्ड आफिस चौराहे पर आयोजित हुआ।

जहां 127 किलो का केट काटा गया। इसके साथ ही यहां बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया गया। इसके अलावा भी शहर में कई जगह आयोजन किए जा रहे हैं।

रैली निकाली...
इस अवसर पर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर समाज सेवियों के सम्मान के साथ उनके जीवन को दर्शाती नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इसके साथ ही अंबेडकर मैदान से बोर्ड ऑफिस तक एक संदेश रैली भी निकाली गई।


इससे पहले जन्मोत्सव की शुरुआत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 12 बजे से की गई। रात 12 बजते ही बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रंगारंग आतिशबाजी की गई। इसके साथ ही माता मंदिर , न्यूमार्केट, पंचशील नगर सहित कई क्षेत्रों में रात में रैली निकाली गई।

सीएम ने किया माल्यार्पण...
शुक्रवार देर रात सेकेण्ड स्टॉप स्थित अम्बेडकर पार्क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वहां उन्होंने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने लोगों को अम्बेडकर जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब का मूल मंत्र था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के निवासियों को इस बात पर गर्व है कि बाबा साहब की जन्म स्थली महू मध्यप्रदेश में है।

हटाई धारा-144...
संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के जयंती पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए बोर्ड ऑफिस से धारा-144 को हटा दिया है।

अलग-अलग संगठनों ने एसडीएम एमपी नगर और टीटी नगर के यहां से सांस्कृति कार्यक्रम, खाने की स्टॉल में सब्जी पूड़ी और शरबत की स्टॉल लगाने की अनुमतियां मांगी हैं।


टीटी नगर वृत्त से सेकंड स्टॉप स्थित आम्बेडकर जयंती मैदान के लिए पिछले चार दिन से अनुमतियां जारी की जा रही हैं। यहां से करीब 20 अनुमतियां जारी हुई हैं, इसी प्रकार एमपी नगर वृत्त से एक दर्जन से ज्यादा अनुमतियां जारी की गई हैं।

पुलिस का हाई अलर्ट, लगा रखा है खास पहरा...
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शनिवार को होने वाले आयोजन में पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। शहरभर में प्रमुख रूप से 34 स्थानों पर होने वाले आयोजन में करीब चार हजार से अधिक पुलिस बल तैनात है।

इसके साथ ही रैपिड एक्सन फोर्स की दो कंपनियां व एसटीएफ की एक कंपनी भी तैनात है। पुलिस का मुख्य फोकस बोर्ड आफिस चौराहा, अंबेडकर पार्क, बौद्ध विहार पर होने वाले आयोजन पर बना हुआ है। इन स्थानों पर पुलिस कैमरों के जरिए लोगों पर नजर रख रही है।

किसी तरह की हिंसक झड़प, भड़काऊ भाषण-मैसेज करने वालों पर पुलिस तुरंत एक्शन के लिए तैयार है। वहीं थाना स्तर पर भी पुलिस बल अलग से पेट्रोलिंग कर रहा है।

पिछले चार दिन में पुलिस 11 से ज्यादा बड़े आयोजकों से संवाद कर शांति की अपील कर चुकी है। आयोजकों ने पुलिस को शांति बनाए रखने का पूरा भरोसा दिया है।

आयोजकों का कहना कि हर वर्ष की तरह अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। कुल मिला कर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कई जगह मनाई जा रही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती में शांती पूर्ण माहौल बना हुआ है।

इसके अलावा विदिशा में भी अम्बेडकर जयंती पर विभिन्न संगठन अहमदपुर चौराहा स्थित अम्बेडकर प्रीतिमा स्थल पहुंचे। यहां डॉ. आंबेडकर के जीवन व कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।

यहां भाजपा नेताओं ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा अशोकनगर में भी अम्बेडकर जयंती मनाई गई, जहां कांग्रेसियों ने अम्बेडकर पार्क पहुंचकर उनका जन्मदिवस मनाया ।

ट्रैफिक डाइवर्ट...
इधर भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा के पास हो रहे आयोजन के चलते ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। इस डायवर्सन की वजह से हबीबगंज बीजेपी ऑफिस ISBT चौराहा रचना नगर MP नगर में जाम लग गया।

कांग्रेस ने मनाया अंबेडकर का जन्मदिवस...
भोपाल में शनिवार को जहां जगह जगह संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वहीं इस दौरान शहर में कई आयोजनों का भी दौर चला। इसी अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर केक काटा गया।