23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में सजा सस्ते सामानों के लिए प्रसिद्ध ‘भोजपाल मेला’ ,लगी हैं 400 से ज्यादा दुकानें

Bhojpal Mahotsav Mela 2024: भोजपाल महोत्सव मेला में सागर के कलाकारों ने बुंदेली नृत्य और लोकगीतों की बौछारों से बांधा शमा

2 min read
Google source verification
Bhojpal Mahotsav Mela

Bhojpal Mahotsav Mela

Bhojpal Mahotsav Mela 2024: राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में गुरुवार को सागर के कलाकारों ने बुंदेली लोक नृत्य बरेदी, बधाई, हरियाणवी आदि की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेला घूमने आए परिवार सहित हजारों की संख्या में लोगों ने इन लोक नृत्य का लुत्फ उठाया। सागर से आए 24 कलाकारों की अलग-अलग प्रस्तुति से गुरुवार को भोजपाल महोत्सव मेला का मंच गुलजार हो उठा।

इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, ज़ाहिद खान, महेंद्र नामदेव, अखिलेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में रोजाना बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं।

सीसी कैमरे से की जा रही मेले की निगरानी

मेला परिषद में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकाने लगाई गई हैं। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग आज की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


तीन शो दिखा रहा द ग्रेट जैमिनी सर्कस

द ग्रेट जैमिनी सर्कस दिन में तीन शो कर रहा है। सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। भीड़ होने के कारण शुक्रवार से रविवार तक लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़़ रहा है। सर्कस के कलाकार एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे हैं।

मोगली और बल्लू को देखकर खुश हुए बच्चे

मेले में लगाए गए जंगलबुक शो में बच्चे नदी, पहाड़, झरना के साथ मोंगली और उसके दोस्तों को देख कर काफी खुश हुए। बच्चों के साथ परिवार के लोग भी मनोरंजन करते रहे। वहीं मेला में रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस और चांद तारा रोमांचं भर रहे हैं।