एबीवीपी पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर लगी रोक को तत्काल हटाने और सभी कोर्स से सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग कर रही है। इसके अलावा उनकी 35 अन्य मांगें हैं, जिन्हें लेकर वो कई बार सरकार को अवगत करा चुके हैं। इससे पहले सभा में आए दिल्ली छात्र संघ अध्यक्ष अमित तंवर ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार छात्र संघ चुनाव कराने से डर रही है। उन्होंने शिक्षा माफिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षा में भारी भ्रष्टाचार है, लेकिन सरकार इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।