scriptBhopal AIIMS doctors save a girl with bad lungs | पूरे खराब हो गए फेफड़े, उखड़ रही थी सांस, फिर डॉक्टरों ने दिखाया कमाल और दी नई जिंदगी | Patrika News

पूरे खराब हो गए फेफड़े, उखड़ रही थी सांस, फिर डॉक्टरों ने दिखाया कमाल और दी नई जिंदगी

locationभोपालPublished: May 18, 2023 08:12:22 am

Submitted by:

deepak deewan

एम्स के डॉक्टरों का कमाल, कृत्रिम लंग्स से युवती की जान बचाई, एक्मो मशीन से दी नई जिंदगी

aims_doctor.png
एम्स के डॉक्टरों का कमाल
भोपाल। एमपी में राजधानी भोपाल के एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। यहां एक ऐसी युवती को नई जिंदगी दी गई जिसके फेफड़े पूरी तरह खराब हो गए थे। जब युवती को यहां लाया गया था तब उसकी सांस मानो उखड़ सी रही थी लेकिन डॉक्टरों ने बचा लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.