पूरे खराब हो गए फेफड़े, उखड़ रही थी सांस, फिर डॉक्टरों ने दिखाया कमाल और दी नई जिंदगी
भोपालPublished: May 18, 2023 08:12:22 am
एम्स के डॉक्टरों का कमाल, कृत्रिम लंग्स से युवती की जान बचाई, एक्मो मशीन से दी नई जिंदगी


एम्स के डॉक्टरों का कमाल
भोपाल। एमपी में राजधानी भोपाल के एम्स के डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। यहां एक ऐसी युवती को नई जिंदगी दी गई जिसके फेफड़े पूरी तरह खराब हो गए थे। जब युवती को यहां लाया गया था तब उसकी सांस मानो उखड़ सी रही थी लेकिन डॉक्टरों ने बचा लिया।