भोपाल. रविवार-सोमवार रात फिर एक टैंकर दूध में पानी मिलाकर लाते पकड़ा गया। यह टैंकर सोहागपुर की ओर से दुग्धसंघ पहुंचा था। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने जब इसकी जांच की, तो इसमें पानी मिलने की आशंका बनी। दूध का फैट जांचा गया, जो कम निकला। करीब दो हजार लीटर दूध की गड़बड़ी सामने आई है। टैंकर को कर्मचारियों ने एक तरफ खड़ा कर पंचनामा बनाया। हालांक उच्चाधिकारी इस मामले को दबाने की कोशिश में है। टैंकर का पूरा जिम्मा प्लांट जीएम प्लांट जेआर सिंह के साथ एजीएम प्लांट ऑपरेशन अनिल काशिव पर है। अनिल काशिव इस पर बात करने को ही तैयार नहीं है। दो हजार लीटर दूध की गड़बड़ी पकड़े जाने के बावजूद वे इसे सामान्य मामला बता रहे हैं हालांकि जानकारी सीइओ केके सक्सेना तक पहुंच चुकी है और वे मामले को अपने स्तर पर दिखवा रहे हैं।