
बीजेपी नेता ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी
भोपाल. पीएम नरेंद्र मोदी आज भोपाल आ रहे हैं, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहले से ही शहर में हैं। ऐसे में एक बीजेपी नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बीजेपी नेता ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि देर रात पति पत्नी में विवाद हुआ और इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली मारने के बाद कुछ लोग महिला को अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राजधानी भोपाल के नीलबड़ इलाके में यह जघन्य वारदात हुई। यहां रहने वाले बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे ने ने अपनी पत्नी शीला पांडे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने देर रात अपनी पत्नी को गोली मारी जिसके बाद घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12.15 बजे यह घटना घटी। बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे ने पत्नी शीला पांडे को मामूली से घरेलू विवाद के बाद गोली मार दी। गोली मारने के बाद उनकी पत्नी शीला पांडे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी में राजेंद्र पांडे अहम पदों पर रहे - बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण यह घटना हुई है। बीजेपी में राजेंद्र पांडे अहम पदों पर रहे हैं। वे बरखेड़ी मंडल के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं जोकि भोपाल दक्षिण.पश्चिम विधानसभा सीट के अंतर्गत आती है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
Published on:
27 Jun 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
