24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की स्पीड बढ़ीः 121 किमी की रफ्तार की फाइनल टेस्टिंग, तैयार है नया रूट

bhopal bina railway track- भोपाल-बीना रेलवे ट्रैक पर 121 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा इंजन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 03, 2022

speed.png

भोपाल। भोपाल बीना रेलवे स्टेशन पर महादेव खेड़ी एवं मालखेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने इस ट्रैक पर 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारी-भरकम इंजन को दौड़ाकर फाइनल चेकिंग भी कर ली है। टेस्ट पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है जिसके बाद जल्द ही इस सेक्शन पर यात्री ट्रेनों का यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की स्पीड बढ़ने से भोपाल जबलपुर एवं झांसी मंडल की 300 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को फायदा पहुंचेगा भोपाल रेल मंडल से ही प्रतिदिन 135 रेलगाड़ियां आवाजाही करती हैं। यात्री ट्रेनों के अलावा बीना, कोटा व अन्य सभी पावर हाउस को कोयले की आपूर्ति भी मालगाड़ी के जरिए समय पर की जा सकेगी।

तीन मंडलों की निगरानी में प्रोजेक्ट

ये प्रोजेक्ट रेलवे के तीन मंडलों की निगरानी में पूरा किया गया है। जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सहित भोपाल मंडल और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारी इस रेल खंड का निरीक्षण कर चुके हैं। यह शीघ्र ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस लाइन पर बीते दिनों गति परीक्षण किया गया था, जिसमें 121 किमी/ घंटा की गति से इंजन चलाया गया था। लाइन का कार्य तीनों मंडल ( जबलपुर, भोपाल तथा झांसी ) से समन्वय स्थापित करने के बाद 2 साल के बहुत कम समय में पूरा कर लिया गया है।

झांसी, भोपाल मंडल को जोड़ती है लाइन

यह लाइनजबलपुर मंडल एवं भोपाल मंडल को जोड़ती है। पुल के नीचे से झांसी मंडल और भोपाल मंडल को जोड़ती है। महादेवखेड़ी-मालखेड़ी एक बहुत ही महत्वपूर्ण लिंक है, जिसके तहत जबलपुर व कटनी की तरफ सारे कोयले की रैक की आपूर्ति बीना, कोटा व अन्य सभी पावर हाउसों में की जाती है। सिंगल लाइन होने की वजह से इन सभी सब स्टेशन पर कोयले की आपूर्ति में बाधाएं आती हैं।

ऐसे पूरा हुआ प्रोजेक्ट

रेलवे बोर्ड द्वारा बीना-कोटा दोहरीकरण परियोजना 2011-12 में रेल विकास निगम लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया था, जिसके तहत बीना-गुना खंड में पिछले ढाई वर्षों में कार्य की प्रगति में अत्यधिक तेजी आई है। इस खंड में सबसे पहले दिसंबर 2019 में अशोक नगर-पीलीघटा खंड, दिसंबर 2020 में गुना-पीलीघटा खंड, जून 2021 में ओर-अशोकनगर खंड, दिसंबर 2021 में बीना-कंजिया खंड, मार्च 2022 में ओर-पिपरई गांव खंड में दोहरीकरण का कार्य समाप्त करते हुए इन खंडों को खोला जा चुका है।


प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे यात्री ट्रेनों के लिए चालू कर दिया जाएगा। टेस्ट पूरी तरह सफल रहा है।

-सौरभ बंदोपाध्याय, डीआरएम भोपाल