scriptBhopal court sentenced the husband and wife who killed the newborn | मरते दम तक जेल में ही रहेंगे नाना-नानी, दो दिन की मासूम की कर दी थी नृशंस हत्या | Patrika News

मरते दम तक जेल में ही रहेंगे नाना-नानी, दो दिन की मासूम की कर दी थी नृशंस हत्या

locationभोपालPublished: Jul 01, 2023 12:51:25 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

दरअसल राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को नृशंस हत्या के इस मामले में निर्णय देते हुए आरोपी नाना-नानी को आजीवन कारावास और एक-एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना के न्यायालय ने सुनाया।

bhopal_court_sentenced_the_husband_and_wife_who_killed_the_newborn.jpg

भोपाल। दो दिन की मासूम नवजात की चाकूओं से गोदकर हत्या करने और सुबूत मिटाने की कोशिश करने वाले नाना-नानी को अब मरते दम तक जेल में ही रहना होगा। दरअसल राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को नृशंस हत्या के इस मामले में निर्णय देते हुए आरोपी नाना-नानी को आजीवन कारावास और एक-एक हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला तेरहवें अपर सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना के न्यायालय ने सुनाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.