28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरत कर रही काला जादू! घर में रखे जेवर और रुपए निकालकर चुपचाप दे रहे लोग

यह महिला शहरभर में घूम रही है और लोगों को खूब चूना लगा रही है। तांत्रिक महिला पर तीस हजार का इनाम

less than 1 minute read
Google source verification
kala.png

Bhopal crime branch has put a reward on a witchcraft woman

भोपाल. एमपी की राजधानी में इन दिनों लोग एक वृद्ध महिला से बेहद परेशान हैं। यह महिला शहरभर में घूम रही है और लोगों को खूब चूना लगा रही है। लोग इसे तांत्रिक बताते हैं और कहते हैं कि महिला काला जादू जानती है जिससे लोगों को सम्मोहित करके घरों से जेवर और नकदी उठाकर ले जाती है। शहर के लोगों के साथ अब पुलिस भी परेशान हो उठी है और महिला पर इनाम घोषित कर दिया है।

लोगों ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला घर में मौजूद बच्चों को सम्मोहित कर घर के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती है। उसकी तलाश में इन दिनों पुलिस रायसेन, राजगढ़ और विदिशा के भी चक्कर लगा रही है। अब पुलिस ने इस महिला की जानकारी देने वाले 30 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि महिला काला जादू करके महिलाओं और बच्चों को अपने कब्जे में ले लेती है। सम्मोहित हुई महिलाएं और बच्चे उसकी बातों में आकर बिना किसी को बताए घर में रखे रुपये और जेवरात चुपचार उसके हवाले कर देते हैं। ऐसी वारदातें लगातार सामने आ रहीं हैं। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो उठी है। भोपाल पुलिस ने इन महिला की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है। महिला के बारे में कोई जानकारी पुलिस को 9479990547, 9407075829 नंबरों पर दी जा सकती है। पुलिस ने जानकारी देनेवालों का नाम पता गुप्त रखने की बात भी कही है।

Story Loader