यदि आप शुक्रवार को अपने वाहन में डीजल भरवाने की योजना बना रहे हैं, तो इस योजना को अभी जाकर पूरा कर लें, क्योंकि शुक्रवार से आपको डीजल कुछ महंगा मिलेगा। कई बार कम होने के बाद इस बार महंगाई में तड़का लग ही गया। तेल कंपनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद डीजल के दाम 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। नई दरें गुरुवार आधीरात से लागू हो जाएंगी। भोपाल में टैक्स की दर जुडऩे के बाद एक लीटर डीजल के लिए आपको 1.18 रुपए अधिक देने होंगे।