27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल गैंगरेप केस: रेप पीड़िता की जांच कर रिपोर्ट में लिख दिया सहमति से बनाए संबंध

भोपाल गैंगरेप मामले में अब लेडी डाक्टर का चेहरा सामने आया है। गैंगरेप के बाद हुई छात्रा की मेडिकल जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें लेडी डाक्टर ने लि

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 09, 2017

bhopal gang rape

bhopal gang rape

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए गैंगरेप के बाद पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बाद अब मेडिकल रिपोर्ट में हुई लापरवाही ने सबको चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में महिला डाक्टर ने लिखा है कि 'सबकुछ' सहमति से हुआ है।

भोपाल गैंगरेप मामले में अब लेडी डाक्टर का चेहरा सामने आया है। गैंगरेप के बाद हुई छात्रा की मेडिकल जांच के बाद जो रिपोर्ट आई है उसमें लेडी डाक्टर ने लिखा है कि 'सहमति से सहवास' हुआ है।

पुलिस और प्रशासन के बाद अब महिला डाक्टर की रिपोर्ट में हुई लापरवाही का मामला तूल पकड़ गया है।


चार लोगों ने किया छह बार रेप
इधर मामले के तूल पकड़ने के बाद जांच रिपोर्ट में चार लोगों द्वारा 6 बार रेप करना बताया गया है


कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठाते हुए अनेक आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बारे में भी लिखा कि क्या सिर्फ चुनाव में ही भांजियों की याद आती है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का ट्वीट

सीएम ने दिए जांच के आदेश
मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और शाम तक कार्रवाई के लिए भी का है।

गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में

-मामले में भोपाल पुलिस और सुल्तानिया अस्पताल की मेडिकल करने वाली डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं।
-इस मामले में पीड़िता की पहले हुई मेडिकल रिपोर्ट में 'सहमति से सहवास' करने की बात कही गई।
-यह रिपोर्ट वायरल हो गई और पहले तो पुलिस और प्रशासन ने चुप्पी साध ली और विवाद बढ़ा तो पीड़िता का दोबारा मेडिकल करवाकर नई रिपोर्ट बना दी।

-दोबारा हुई जांच में दूसरी लेडी डाक्टर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ 6 बार दुष्कर्म किया।

-पहली रिपोर्ट वायरल होने के बाद पुलिस और सुल्तानिया प्रशासन के ऊपर मामले को दबाने के भी आरोप लग रहे हैं।