9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर आती है याद, आज भी प्रभावित है यह इलाका

38 साल पहले दुनिया की सबसे भीषण त्रासदी में से एक त्रासदी की याद में बना है यहां स्मारक...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 01, 2022

gass1_2.gif

भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी ने हजारों लोगों को प्रभावित किया है। इस हादसे की याद में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास बना स्मारक गैस पीड़ितों के वर्तमान हाल बयान कर रहा है। पत्थर का यह स्मारक ही जर्जर हो चला है। साल में एक बार गैस कांड की बरसी के समय ही इसकी पूछ परख की जाती है।

करीब 38 साल पहले गैस त्रासदी में राजधानी के हजारों लोग प्रभावित हुई। यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से गैस का रिसाव हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर कार्बाइड से कुछ ही मीटर दूर जेपी नगर और आसपास की बस्तियों पर पड़ा। यहां सबसे ज्यादा प्रभावित अब भी है। इसी बस्ती के पास प्रशासन ने इस त्रासदी की यादगार के तौर पर एक स्मारक का निर्माण कराया गया था।

कहने को प्रभावितों के जख्तों पर मरहम लगाने के लिए आर्थिक सहायता से लेकर इलाज, पुनर्वास और रोजगार जैसी योजनाएं चलाई गई। इन पर करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन इसका वह लाभ प्रभावितों को नहीं मिला जिसका लक्ष्य था। नतीजा अब भी लोग परेशान हैं।

करोड़ों का बजट होने के बाद भी गैस राहत विभाग स्मारक को भी संरक्षित नहीं कर पाया। स्मारक के रूप में एक महिला की प्रतिमा बनी है जो बच्चे को गोद में उठाए हुए हैं। यह प्रतिमा भी कई जगह से टूटने फूटने लगी है।

यह भी पढ़ेंः

सावधान! मानसिक रूप से विकलांग पैदा हो रहे इस बड़े शहर के बच्चे

कारखाना परिसर में ही स्मारक बनाने की थी योजना

इससे पहले यूनियन कार्बाइड के परिसर को ही एक स्मारक के रूप में परिवर्तित करने की योजना थी। इस पर चर्चा भी हुई प्रस्ताव भी बना लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। ऐसे में फिलहाल कार्बाइड के बाहर ही मुख्य स्मारक है। यही पर धरने प्रदर्शन होते हैं।