
bhopal gas tragedy
भोपाल। पूरी दुनिया में भोपाल को गैस त्रासदी के लिए ज्यादा जाना जाता है। यह दुनिया की भीषण त्रासदियों में से एक घटना है। इस घटना को 34 साल हो गए, लेकिन भोपाल का नाम जेहन में आते ही एक ही तस्वीर सबसे पहले सामने आ जाती है जो पूरी त्रासदी का बयां कर देती है। इस भयंकर त्रासदी की पूरी कहानी एक ही तस्वीर कह देती है। फोटो ग्राफर रघुराय की इस तस्वीर में एक बच्चे का चेहरा दिखाई देता है, जो अपनी आंखें भी बंद नहीं कर पाया था और उसे जमीन में दफन कर दिया गया था। उसकी खुली आंखें दुनिया की आंखें नम कर देती है।
mp.patrika.com इतिहास के पन्नों से उस घटना को याद कर रहा है जिसकी तस्वीर देखते ही हर किसी की आंखों में आंसू छलक आते हैं। यह घटना 34 साल पुरानी है और विश्व विख्यात फोटोग्राफर रघु राय के कैमरे में कैद हुई थी...।
रघु राय बताते हैं गैस त्रासदी के दूसरे दिन 3 दिसंबर को वे हमीदिया अस्पताल और आसपास में मृतकों की तस्वीरें खींचने के लिए निकले थे। जब वे श्मशान घाट के बाद कब्रस्तान में मृतक संख्या का जायजा ले रहे थे, तभी वहां एक बच्चे का शव दफन किया जा रहा था। राय बताते हैं कि वह मासूम सा चेहरे वाला बच्चा था, जिसकी आंखें भी बंद नहीं हो पाई थी। राय ने तुरंत वह तस्वीर खींच ली। इसके बाद उस पर मिट्टी डाल दी गई। तस्वीर खींचने के बाद थोड़ी देर के लिए वे भी अवाक रह गए कि क्यों इस मासूम बच्चे के ऊपर मिट्टी डाली जा रही है, क्यों उसे दफनाया गया। राय के दिल में यह बात काफी भीतर तक घर कर गई, वे बहुत देर तक सिर्फ यही सोचते रहे। उनकी भी रूह कांप उठी थी। वे सोच रहे थे कि मैं उन लोगों को क्यों नहीं रोक पाया।
बाद में बन गई गैस त्रासदी की तस्वीर
बच्चे के दफन करने वाली यह तस्वीर आज स्बोल सी बन गई, वह किसी स्मारक की तरह नजर आने लगी। पत्र-पत्रिकाओं और दुनियाभर की मैगजीन में यही तस्वीर लगने से दुनियाभर के लोगों को यह तस्वीर गैस त्रासदी की ही स्मारक लगती है। राय बताते हैं कि जब बड़े-बजुर्ग मरते हैं तो व्यक्ति अपने आपको यह समझा लेता है कि उनकी उम्र अधिक थी, लेकिन जब मासूम बच्चों को पीड़ा होती है तो उसकी तकलीफ हर कोई महसूस करने लगता है।
राय गैस त्रासदी को बेहद दुखद मानते हैं वे अक्सर कहते हैं कि भोपाल की यह घटना याद करने लायक तो नहीं हैं। क्योंकि वो घटना ऐसी भयानक थी कि जिसका असर आज भी हैं, उस घटना के कारण पीड़ित लोग आज भी मर रहे हैं। जिन लोगों के शरीर में ज्यादा गैस चली गई थी उनकी तो उसी दिन मौत हो गई, लेकिन कहा जाता है कि वे लोग काफी भाग्यशाली थे, जो चल बसे। गैस झेलने वाले लोग जो आज जीवित है वे तिल-तिल कर मर रहे हैं।
शोध के लिए रखी हैं खोपड़ियां
दुनिया की इस भीषण त्रासदी में मारे गए लोगों को खोपड़ियां आज भी हमीदिया अस्पताल में रिसर्च के लिए रखी गई हैं। इसी के आधार पर शोध होता रहता है।
जमीन नहीं बची थी, लकड़ियां हो गई थी खत्म
गैस त्रासदी के बाद मृतकों की संख्या इतनी थी कि कब्रस्तानों में जमीन नहीं बची थी और शवों को जलाने के लिए लकड़ियां खत्म हो गई थी। कुछ लोग ऐसा भी बताते हैं कि उस दौर में कई लाशों को ट्रकों में भरकर नर्मदा में फेंक दिया गया था। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उस समय जब कब्रस्तान में जमीन कम पड़ गई थी। नई कब्र खोदने के वक्त भी जब जमीन में गड्ढा किया जाता था तो उसमें एक लाश दफन मिलती थी।
Published on:
03 Dec 2018 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
