
भोपाल/मंडला/ मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। विभिन्न जिलों में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत भारी बारिश की वजह से हुई है। वहीं, प्रदेश के तमाम नदी-नादे ऊफान पर हैं। सैलाब की वजह से कई रास्ते भी बंद हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली हैं।
रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ रहा है। मंडला जिले में छोटे पुल से 4 से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसे देखने के लिए शहरवासी रपटा घाट पहुंचे। यह मंजर देखने में बहुत खूबसूरत लग रहा है लेकिन उतना ही खतरनाक भी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नर्मदा पुल के ऊपर चढ़ इस पार से उस पार जाने को बेताब है। अगर बारिश नहीं रुकी तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
घरों में घुसा पानी
यहीं नहीं बारिश की वजह से अब घरों में भी पानी घुसने लगा है। मंडला में ही अंजनिया से करीब 3 किलोमीटर दूर सिगरा घाट में सुरपन नदी का पानी घर के अंदर तक घुस गया। बम्हनी अंजनिया मार्ग अवरुद्ध हो गया। सुरपन नदी में बाढ़ जैसे हालात हैं। बाढ़ का पानी केवलारी में मंदिर तक पहुंच गया है, जिसमें एक घर भी डूब गया है। पुल के ऊपर लगी हुई रेलिंग के ऊपर से पानी जा रहा है।
बरगी डैम के 21 गेट खुले
भारी बारिश से प्रदेश का हाल बेहाल है। जबलपुर में नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम की अधिकतम क्षमता 422.76 है। डैम का मौजूदा जलस्तर 422.90 इतना है। बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है जिसके चलते सभी 21 गेट खोले गए हैं। इस सीजन में पहली बार बरगी डैम के सभी गेट खोले गए हैं। विगत 1 माह से डैम के 3 से लेकर 7 गेट तक लगातार खुले रहे हैं।
इसके साथ ही राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है। इसके साथ ही ओंकारेश्वर डैम के भी गेट खोले गए हैं। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों पर डूब का भी खतरा मंडरा रहा है। साथ ही ग्वालियर, शिवपुरी और मुरैना में भी जोरदार बारिश हुई है। ग्वालियर में पिछले सात साल का रिकॉर्ड पहले ही सप्ताह में टूट गया है।
यहां को लेकर है अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अभी भारी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, गुना, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतनापुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में भारी बारिश हो सकती है।
Updated on:
08 Sept 2019 05:30 pm
Published on:
08 Sept 2019 05:27 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
