
भोपाल। भेल के प्रकाश नगर में गायत्री परिवार के साधकों के साथ महिलाओं ने सड़क पर 1001 दीपक जलाकर हवन पूजन किया। महिलाओं को सड़क पर हवन-पूजन कर दीपक जलाते देख, हर कोई वजह जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिया। कुछ लोगों ने महिलाओं से इसकी वजह पूछी तो कारण जानकर हर कोई दंग रह गया। महिलाओं ने बताया कि वह पिछले आठ दिन से हनुमानमंदिर के सामने खुली शराब दुकान को बंद कराने के लिए आंदोलन कर रही हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुन नहीं रहा है। यज्ञ से प्रसन्न होकर भगवान सद्बुद्धि देगें और शराब ठेकेदार दुकान बंद कर देगा।
भेल के प्रकाश नगर में कॉलोनी के गेट पर हनुमान मंदिर से सामने एक शराब दुकान खोली गई है। कॉलोनी की महिलाएं चार अप्रैल से शराब दुकान का विरोध कर रही हैं। शराब ठेकेदार दुकान बंद करने तैयार नहीं है। आंदोलन को रोकने के लिए भी शराब दुकानदार अपने स्तर से प्रयास कर रह है। विरोध प्रदर्शन को बंद कराने पहले तो सात अप्रैल को शराब ठेकेदार के गुंडों ने धरना स्थल का टेंट तोड़कर महिलाओं को तलवार और डंडों से धमकाया। इसके बाद भी महिलाएं पीछे नहीं हटीं तो दूसरे दिन दुकान के सामने 20 डंपर मिट्टी डाल दी। महिलाएं इसके बाद भी मैदान में डटी हुई हैं। 10 अप्रैल को मिट्टी के ढेऱों पर बैठकर सुंदर कांड पाठ किया और 12 अप्रैल को सड़क पर दीपक जलाकर हवन पूजन किया।
महिला के सिर में लगा पत्थर
रोज की तरह 11 अप्रैल को भी महिलाएं शाम 7 बजे शराब दुकान के सामने एकत्रित हुईं थीं। महिलाओं ने शराब दुकान के विरोध में नारेबाजी शुरू ही की, तभी अचानक एक पत्थर आया और अनीता शर्मा नाम की महिला के सिर में लगा। महिला को चोट आई है। महिला को पत्थर लगने के बाद भी विरोध प्रदर्शन बंद नहीं हुआ है। हादसे के बाद भी महिलाएं करीब एक घंटे तक शराब दुकान के सामने नारेबाजी करती रहीं। महिलाओं का कहना है कि शराब ठेकेदार की इन हरकतों से वे डरने वाली नहीं हैं। शराब दुकान बंद नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो अयोध्या बायपास पर ट्रैफिक जाम किया जाएगा।
शराब दुकानदार का सहयोग कर रही पुलिस
महिलाओं का आरोप है कि पुलिस शराब दुकानदार का सहयोग कर रही है। सीएसपी वीरेन्द्र मिश्रा द्वारा महिलाओं को आंदोलन बंद करने के लिए धमकाया जा रहा है। महिलाओं ने बताया कि बीते रोज सीएसपी आंदोलनकारियों को धमका रहे थे। हिमांशु त्रिवेदी अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे, तभी सीएसपी की नजर उन पर पड़ गई और सीएसपी ने हिमांशु का मोबाइल तोड़ दिया। नारेबाजी कर रहे रवींद्र खरे की गर्दन मरोड़ते हुए धक्का-मुक्की कर दी।
पुलिस से नहीं डरेंगे, तेज होगा आंदोलन
पुलिस की इस हरकत के बाद भी महिलाओं का आत्म विश्वास कम होता नहीं दिख रहा है। महिलाओं ने हुंकार भरते हुए कहा कि पुलिस और शराब कारोबारी कितनी भी ओछी हरकत कर लें, लेकिन नारी शक्ति पीछे कदम नहीं हटाएगी। प्रकाश नगर के गेट से जब तक शराब दुकान बंद नहीं होती है, महिलाओं का आंदोलन जारी रहेगा।
Published on:
13 Apr 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
