
भोपाल की चौपाल में आईं ऐसी ऐसी शिकायतें, जिन्हें सुनकर परिषद के सदस्य भी रह गए भौच्चके...
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को आयोजित भोपाल की चौपाल में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों से आए नागरिकों ने एमआईसी मेंबर कृष्ण मोहन सोनी सहित महेश मकवाना को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। चौपाल में नगर निगम अपर आयुक्त कमल सोलंकी, एमपी सिंह, रणवीर सिंह, उपायुक्त हरीश गुप्ता, बीड़ी भूमकर, मिलिंद ढोके और सभी विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।
सोमवार को महापौर निवास पर आयोजित भोपाल की चौपाल में महापौर परिषद के सदस्य कृष्ण मोहन सोनी और महेश मकवाना ने शहर के अलग-अलग इलाकों से आए नागरिकों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत बुलाकर समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए।
सुबह 8 बजे से शुरू हुई चौपाल में करीब 91 शिकायती आवेदन आए। जिस पर कार्रवाई के लिए तुरंत महापौर परिषद के सदस्यों ने आदेश दिए।
वहीं इस दौरान कई ऐसी शिकायतें भी आई, जिनके निराकरण का नगर निगम पूर्व में दावा कर चुका है। ऐसी स्थिति आते देख जहां सुनवाई कर रहे लोग एक दूसरे का चेहरा देखते रह गए। वहीं तुरत फुरत में इनके निराकरण के आदेश भी दे डाले।
अतिक्रमण और साफ-सफाई से संबंधित आईं अधिक शिकायतें
भोपाल की चौपाल में सबसे अधिक शिकायतें अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण सहित साफ-सफाई, सडक़ निर्माण, सीवेज समस्या, नाली-सडक़ निर्माण, जर्जर भवन का छज्जा तुड़वाने, पक्का रोड का निर्माण, कम्यूनिटी हॉल निर्माण, वाचनालय, बाउड्रीवाल रिपोरिंग, पार्क का बड़ा गेट एवं पार्क के ट्यूबवेल के पानी सप्लाई एवं लाईट, नवीन नल कनेक्शन दिए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
वहीं सामने आईं शिकायतों को सुनकर वहां बैठे परिषद के सदस्य भी अवाक से रह गए। जहां एक ओर निगम की ओर से सारे नालों को साफ कर दिए जाने की बातें व दावे किए जा रहे थे, वहीं इनसे जुड़ी शिकायतों ने निगम के दावों की पोल खोकर रख दी।
Published on:
16 Jul 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
