8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भोपाल मेट्रो का 1 किलोमीटर 357 करोड़ का! 10500 करोड़ के पार पहुंचा बजट

mp news: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की लेटलतीफी से बजट बेकाबू हो गया है। जनता का पैसा पानी की बहाया जा रहा है। हर किलोमीटर पर अब 127 करोड़ ज्यादा खर्च हो रहे है। यही नहीं, शुरुआती दो लाइनें अब साल 2030 तक बनकर तैयार होंगी। (bhopal metro budget)

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Jul 30, 2025

bhopal metro budget per km cost crosses 357 crore mp news

bhopal metro budget per km cost crosses 357 crore mp news (फोटो सोर्स- Patrika.com)

bhopal metro budget: लेटलतीफी के कारण भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का बजट (Bhopal Metro Train Project) बढ़‌कर 357.71 करोड़ रुपए प्रति किमी हो गया है। ये 127 करोड़ रुपए प्रति किमी की दर से बढ़ा है। अभी जिस 30 किमी की प्रस्तावित लाइन का बजट 6941 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, वह अब 10731 करोड़ रुपए हो गया है। यानी 2019 में जो लागत 231 करोड़ रुपए प्रति किमी थी, वह अब बढकर 357 करोड़ रुपए हो गई है। इस तरह प्रति किमी 126.71 करोड़ रुपए लागत बढ़ी है। (mp news)

शुरुआती दो लाइन अब 2030 तक बनेंगी

अब मेट्रो की शुरुआती दो लाइन को बनाने की समय सीमा 2027 से बढ़ाकर 2030 कर दी गयी है। ऐसे में बजट बढ़ेगा। मेट्रो रेल कारपोरेशन के खुद के आंकड़े इस तथ्य को जाहिर कर रहे हैं। सीएम को मेट्रो प्रबंधन ने बताया था कि 6.22 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरीडोर पर 2225 करोड़ खर्च हुए हैं। इस हिसाब से यह प्रति किमी से 357 करोड़ रुपए बनते हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एमडी एस चैतन्य कृष्णा ने कहा कि प्रोजेक्ट पर मॉनीटरिंग लगातार हो रही है। अभी कुछ देरी हो गई, लेकिन अब काम की गति तेज चल रही है।

6.22 किमी में महज 10 फीसदी ट्रैफिक

एम्स से सुभाष ब्रिज तक कस प्रायोरिटी कॉरिडोर अक्टूबर में शुरु होगा। हालांकि इस पर महज 10 फीसदी ही ऐसा ट्रैफिक है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एम्स से एमपी नगर के बीच रोजाना 6000 निजी वाहनों की आवाजाही है।

मेट्रो निर्माण की यह रफ्तार

  • 26 सितंबर 2019- भूमिपूजन के बाद दिसंबर 2022 तक एम्स से सुभाष ब्रिज का काम पूरा होने का दावा
  • 18 सितंबर 2023- बड़ोदरा से मेट्रो की पहली रैक भोपाल पहुंची
  • 26 सितंबर 2023- सेफ्टी ट्रायल रन
  • 3 अक्टूबर 2025-फायनल ट्रायल रन होगा
  • 27 जुलाई 2025- सीएम ने मेट्रो की सवारी की
  • अक्टूबर 2025- कमर्शियल रन का दावा

आंकड़ों में समझे मेट्रो

  • 14 एलीवेटेड स्टेशन करोद से एम्स के बीच
  • 02 अंडर ग्राउंड स्टेशन करोद से एम्स के बीच
  • 14 एलीवेटेड स्टेशन भदभदा से रत्नागिरी तिराहा
  • 1.79 किमी अंडरग्राउंड मेट्रो
  • 2.15 लाख यात्री करोंद से एम्स के बीच का अनुमान

यह आंकड़े चिंताजनक

  • तीन मीटर प्रतिदिन की गति से चल रहा काम
  • पहली दो लाइन को पूरा करने में लग जाएंगे 27 साल
  • 357.71 करोड़ रु. प्रतिकिमी की दर से बन रही

मेट्रो की ये लाइन प्रस्तावित

  • लाइन-1 : बैरागढ़ से अवधपुरीस्टेशनों की संख्या: 24
  • लाइन-3 : भौरी बाईपास से बसंत कुंज बस स्टॉपस्टेशनों की संख्या: 24
  • लाइन-4 : अशोक गार्डन ऑटो स्टैंड से मदर टेरेसा स्कूल कोलारस्टेशनों की संख्या: 21
  • लाइन-6 : हबीबगंज नाका से मंडीदीपस्टेशनों की संख्या: 12