
Bhopal Metro Rail Project
bhopal metro project progress- मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत शासन ने मेट्रो लाइन के दूसरे भाग का काम शुरू कर दिया है, लेकिन अभी पहली लाइन के आधे भाग का ही 40 फीसदी से ज्यादा काम बाकी है। पहली लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर को जून 2024 तक कमर्शियल रन शुरू करना है, लेकिन मौजूदा काम की गति और स्थिति से 2024 आखिर तक काम पूरा होता नजर नहीं आ रहा। पुल बोगदा से करोंद तक 1540 करोड रुपए से दूसरे भाग के लिए भूमिपूजन हुआ है।
एम्स से करोंद तक करीब 14 किलोमीटर की मेट्रो लाइन में दूसरे भाग पुल बोगदा से करोंद तक 8 स्टेशन और करीब पौने नौ किलोमीटर की रेलवे लाइन बनाना है। इनमें दो भूमिगत स्टेशन भी हैं। जमीनी काम के लिए अभी कम से कम 3 माह रूकना होगा। ठेका एजेंसी ने कंपनी को काम शुरू करने के लिए इस समय की मांग की है।
यूरोपीय बैंक से प्राह्रश्वत तो जानकारी के अनुसार मौजूदा किए जा रहे कामों में ठेकेदारों का करीब 700 करोड रुपए का भुगतान कंपनी को करना है। यूरोपीय बैंक से मिलने वाली किस्त अभी कॉरपोरेशन को नहीं मिली है। मध्य सरकार ने पिछले बजट में मेट्रो के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान रखा था जो खर्च हो चुके हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी में या प्रोजेक्ट गुजरने की स्थिति बन रही है।
मेट्रो प्रोजेक्ट को तय समय में हम पूरा करेंगे। इसके लिए काम चल रहा है। सरकार सभी दिक्कतों को दूर करेगी।
-नीरज मंडलोई, पीएस, शहरी आवास एवं विकास विभाग
Updated on:
07 Mar 2024 01:16 pm
Published on:
07 Mar 2024 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
