13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 105 KM का होगा भोपाल का मेट्रो ट्रेक, सीहोर-नरसिंहगढ़ तक दौड़ेगी ट्रेन

bhopal metro rail project- छह नहीं, आठ रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, सीहोर से नरसिंहगढ़ की लाइनें भी इसमें शामिल

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 12, 2024

bhopal_metro_rail_project.png

bhopal metro rail project

भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट अब छह लाइन की बजाय आठ लाइन से शहर के हर हिस्से में पहुंचेगी। मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन ने पिछले दो सालों में शासन स्तर से मेट्रो लाइन को लेकर हुई घोषणाओं के आधार पर मेट्रो लाइन के रूट्स में बदलाव किए हैं। पहले से तय रूट्स के नाम और अलाइमेंट में भी बदलाव किया गया है। पहले शहर में 98.78 किमी लंबाई में मेट्रो के छह कॉरीडोर प्रस्तावित किए गए थे। दो नई लाइनों के साथ अब पूरे शहर में मेट्रो का ट्रेक 105 किमी करने की प्रक्रिया की जा रही है। चुनाव के बाद कंपनी के नए प्रतिवेदन में इसे शामिल कर दिया जाएगा।

मेट्रो ट्रेन को शहर के हर क्षेत्र में पहुंचाने के लिए प्रयास चल रहे हैं। नई लाइनों पर भी काम तेजी से किया जा रहा है।
-सीबी चक्रवर्ती, एमडी, मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन

यहां तक बढ़ेगी मेट्रो

5000 करोड़ रुपए की कंपनी

मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन 5000 करोड़ रुपए की कंपनी है। इसे वर्ष 2023 में केंद्र व राज्य सरकार ने अनुदान में कुल 485.56 करोड़ रुपए की राशि दी गई। विदेशी मुद्रा के तौर पर कंपनी ने 2023 में 96.95 करोड़ रुपए का खर्च भी किया है।

मेट्रो प्रोजेक्ट: खास बातें

21.65 किमी की लाइन मंजूर
6941 करोड़ रुपए की राशि मंजूर
6.224 किमी में लाइन का काम जारी
77.13 किमी लाइन पर मंजूरी की प्रक्रिया
2.20 लाख रोजाना यात्री का दावा 2027 में

01 लाइनः बैरागढ़ से अवधपुरी- 24 स्टेशन हैं।
02 लाइनः करोंद से ए्स 14.99 किमी लंबी। 12.58 किमी एलीवेटेड, 2.49 किमी अंडरग्राउंड है। 30 स्टेशन।
03 लाइनः भौंरी बायपास से वसंत कुंज। 24 स्टेशन।
04 लाइनः अशोका गार्डन से मदर टेरेसा स्कूल। 21 स्टेशन।
05 लाइनः भदभदा से रत्नागिरी- 12.86 किमी लंबी। 14 स्टेशन।
06 लाइनः हबीबगंज नाका से मंडीदीप तक। 12 स्टेशन तक।