7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जैन मंदिर से 6 लाख की चोरी, जहांगीराबाद, रातीबड़ और गोविंदपुरा में भी वारदात

Bhopal News: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के जैन नगर लालघाटी के पास स्थित एक जैन मंदिर में दान पेटी से 6 लाख से ज्यादा की रकम चोरी हो गई। साथ ही शहर में देर रात तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का माल और नकदी चुराने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
घिसी चाबी से बाइक चोरी का खुलासा! 19 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल...(photo-patrika)

घिसी चाबी से बाइक चोरी का खुलासा! 19 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार, एक नाबालिग शामिल...(photo-patrika)

Bhopal News: राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के जैन नगर लालघाटी के पास स्थित एक जैन मंदिर में दान पेटी से 6 लाख से ज्यादा की रकम चोरी हो गई। मंदिर में तैनात मैनेजर विकास उर्फ आकाश जैन मंदिर की राशि लेकर परिवार सहित फरार हो गया। इस मामले में मंदिर संचालक विवेक जैन चौधरी की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

2022 में मंदिर का मैनेजर नियुक्त

पुलिस ने बताया कि विकास जैन को साल 2022 में मंदिर का मैनेजर नियुक्त किया गया था। वह मंदिर की देखरेख और दान पेटी में आने वाली रकम का हिसाब रखता था। 17 जुलाई को मंदिर संचालक ने उसे बैंक में 6 लाख 68 हजार 436 रुपये जमा कराने के लिए दिए थे। लेकिन आरोपी ने पैसे बैंक में जमा नहीं किए और फरार हो गया।

राजधानी में एक ही रात तीन जगहों पर चोरी

शहर(Bhopal News) में देर रात तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए का माल और नकदी चुराने का मामला सामने आया है। ये तीनों घटनाएं जहांगीराबाद, रातीबड़ और गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। इन जगहों ने चोरों ने पहले रेकी फिर दो मकानों और एक दुकान का ताला तोड़कर जेवर सहित नगदी लेकर भाग गए।

जेवर सहित 11 हजार चोरी

पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार पहली घटना जहांगीराबाद के अहीर मोहल्ला की है, जहां रहने वाले संजय कुमार के घर चोर घुसे और वहां से जेवरात और 11 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। पीड़ित संजय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोने के सिक्के सहित 55 हजार चोरी

दूसरी वारदात रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। यहां कृष्णा कॉलोनी निवासी लालकृष्ण शर्मा के मकान में चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़ कर कमरे में रखे पुराने सिक्के, जेवर और 55 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।

दुकान से 35 हजार चोरी

तीसरी घटना गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां गौतम नगर निवासी सुरेश रजक की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। तीनों ही मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।