24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिथीन और ब्लैक सिगरेट को लेकर छोटे व्यापारियों पर गिरी गाज, अफसर ने की कार्यवाई

दुकानदारों ने कहा - साहब! मेरा क्या कसूर, पॉलिथिन और सिगरेट बनाने वाली कंपनियां बंद करो

2 min read
Google source verification
raid_news_bhopal.jpg

भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर अवैध पॉलिथीन और ब्लैक सिगरेट को लेकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को नगर निगम की टीम के अंतर्गत भोपाल के जोन - 16 और वार्ड - 72 के पटेल मार्केट में डिप्टी कमिश्नर मनोज मौर्या के साथ AHO ने दुकानदारों से अवैध पॉलिथीन और ब्लैक सिगरेट ज़ब्त करने की कार्यवाई की। इस दौरान चालानी कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम ने दुकान के आस-पास सफाई रखने के निर्देश दिये और दुकानदारों समझाइस देते हुए कहा कि ब्लैक सिगरेट बेचना अपराध है।

MUST READ : ज्वैलरी खरीदने का अच्छा मौका : सोना स्थिर, चांदी 200 रुपए सस्ती, जानिए आज का भाव

पॉलिथीन और सिगरेट बनाने वाली कंपनियां बंद करो

बता दें कि प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर पहले से भी प्रदेश में बैन लगा हुआ है। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होती। छोटे व्यापारियों को परेशान किया जाता है। जबकि पहले पॉलिथीन और सिगरेट बनाने वाली कंपनियां को बंद करना चाहिये। इसमें मेरा क्या कसूर है। बाजार में जिसकी मांग है और जो बिक रहा है वो हम छोटे व्यापारी बेचते हैं।

MUST READ : हिमालय की ओर से बर्फबारी, हवाओं की बदली दिशा, आने वाले 48 घंटे में पड़ने लगेगी ठंडक

हर दिन हजारों किलो उत्पादन

भोपाल में रोजाना 12 से 15 हजार किलो पॉलिथीन का उत्पादन होता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें से दो तिहाई पॉलीथिन उपयोग के बाद सड़कों पर फेंक दी जाती है। यह जानवरों और पर्यावरण के लिए घातक साबित होती है। इन नुकसान को रोकने के लिए प्रदेश सरकार एक बार फिर पॉलीथिन को बंद करने का ढिंढोरा पीट रही है।

MUST READ : एक महीने में हुए 20 से अधिक धमाके, आधे घंटे तक महसूस हुए झटके

पॉलिथिन के ये हैं नुकसान

- कभी नष्ट नहीं हो पाता है।
- मवेशी द्वारा खा लेने पर उनकी जान को खतरा।
- पर्यावरण को नुकसान।
- नालियां चोक होती हैं। नदी और नाले में भी इससे पानी प्रदूषित होता है।