
भोपाल/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर अवैध पॉलिथीन और ब्लैक सिगरेट को लेकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को नगर निगम की टीम के अंतर्गत भोपाल के जोन - 16 और वार्ड - 72 के पटेल मार्केट में डिप्टी कमिश्नर मनोज मौर्या के साथ AHO ने दुकानदारों से अवैध पॉलिथीन और ब्लैक सिगरेट ज़ब्त करने की कार्यवाई की। इस दौरान चालानी कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम ने दुकान के आस-पास सफाई रखने के निर्देश दिये और दुकानदारों समझाइस देते हुए कहा कि ब्लैक सिगरेट बेचना अपराध है।
पॉलिथीन और सिगरेट बनाने वाली कंपनियां बंद करो
बता दें कि प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रयोग को लेकर पहले से भी प्रदेश में बैन लगा हुआ है। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होती। छोटे व्यापारियों को परेशान किया जाता है। जबकि पहले पॉलिथीन और सिगरेट बनाने वाली कंपनियां को बंद करना चाहिये। इसमें मेरा क्या कसूर है। बाजार में जिसकी मांग है और जो बिक रहा है वो हम छोटे व्यापारी बेचते हैं।
हर दिन हजारों किलो उत्पादन
भोपाल में रोजाना 12 से 15 हजार किलो पॉलिथीन का उत्पादन होता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें से दो तिहाई पॉलीथिन उपयोग के बाद सड़कों पर फेंक दी जाती है। यह जानवरों और पर्यावरण के लिए घातक साबित होती है। इन नुकसान को रोकने के लिए प्रदेश सरकार एक बार फिर पॉलीथिन को बंद करने का ढिंढोरा पीट रही है।
पॉलिथिन के ये हैं नुकसान
- कभी नष्ट नहीं हो पाता है।
- मवेशी द्वारा खा लेने पर उनकी जान को खतरा।
- पर्यावरण को नुकसान।
- नालियां चोक होती हैं। नदी और नाले में भी इससे पानी प्रदूषित होता है।
Published on:
05 Nov 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
