
11 सूत्रीय मांगों को लेकर दस विभागों के पेंशनर्स का नीलम पार्क पर प्रदर्शन
इस दौरान पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, एरियर्स का भुगतान, आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष गणेशदत्त जोशी ने कहा कि 22 सालों से वित्तीय स्वत्वों का भुगतान न कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मानसिक और आर्थिक यातनाएं दी जा रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष एलएन कैलासिया ने बताया कि पेंशन नियम में संशोधन न करने के कारण पेंशनर्स के परिजन केंद्र के समान परिवार पेंशन से वंचित है। इस मौके पर आयोजित सभा को अनेक पेंशनर्स ने संबोधित किया। इस मौके पर आमोद सक्सेना, पीएस यादव, पीएल मकवाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इधर, निगम मुख्यालय के सामने कर्मचारियों का प्रदर्शन
इधर नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निगम मुख्यालय आइएसबीटी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन महापौर को सौंपा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि नगर निगम भोपाल प्रशासन निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के अधिकारों का हनन कर रहा है। 10 साल की सेवा पूर्ण होने के बावजूद भी उन्हें नियमित नहीं कर रहा है उनका पीएफ पिछले 4 वर्ष में काटा गया। इन्हीं मांगों को लेकर शुक्रवार को महापौर से ङ्क्षबदुवार चर्चा की जाएगी। प्रदर्शन में कृष्ण कुमार कहार, जुबेर खान, बद्री गौर, प्रशांत प्रधान सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
Published on:
25 Nov 2022 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
