भोपाल में सैफिया कॉलेज रोड पर ट्रैफिक पुलिस के दुकानदारों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है…पुलिस के मारपीट करने के विरोध में दुकानदार लामबंद हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया…इस दौरान दुकानदारों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की…वहीं जब दुकानदारों के हंगामे की खबर स्थानीय विधायक आरिफ मसूद को लगी तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे और नाराज दुकानदारों से बात की…दुकानदारों ने विधायक से मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है उन पर कार्रवाई की जाए..जिस पर विधायक आरिफ मसूद ने सीसीटीवी फुटेज के देखने के बाद आईजी से मामले की शिकायत करने की बात कही…विधायक की तरफ से मिले आश्वासन के बाद दुकानदार शांत हुए और जाम खुल पाया…