
VIP Road Extension Bhopal (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Bhopal News: वीआइपी रोड का दूसरा भाग बड़ा तालाब के दूसरे कोने यानी भदभदा से प्रेमपुरा होते हुए संतनगर के आसपास निकाला जा सकता है। इसके लिए एमपीडीआरसी तैयारी कर रहा है। सेंट्रल वेटलैंड अथॉरिटी की आपत्ति के बाद वीआइपी रोड आठ लेन प्रोजेक्ट लगभग रद्द होने की स्थिति में है। ऐसे में इसका दूसरा भाग यानी चार लेन अलग रोड तालाब के दूसरे कोने कैचमेंट से निकालने का प्रस्ताव तय हो रहा है। अभी ये बेहद प्राथमिक है और स्थानीय स्तर से लेकर शासन स्तर तक मंजूरियों के बाद ही आगे बढ़ेगा। वीआइपी रोड(VIP Road Extension) आठ लेन प्रोजेक्ट के लिए मप्र शासन की केबिनेट करीब 3000 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक सहमति दे चुकी है। ये सहमति कहीं असहमति न बनें और राशि न निकले इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
मास्टर प्लान कांग्रेस शासन में जारी ड्राट में भदभदा, प्रेमपुरा, सेवनियां गोंड होते हुए तालाब के दूसरी ओर तक चार लेन रोड तय की थी। पर्यावरणीय तौर पर ठीक नहीं होने और तालाब के वेटलैंड को इससे खतरा होने की बात पर इसे हटा दिया गया था। भाजपा सरकार बनी और इसमें जो ड्राट आपत्ति के लिए जारी हुआ, उसमें ये नहीं था। अब उस पर ही फिर से योजना तय हो रही है।
वीआइपी आठ लेन रोड प्रोजेक्ट के लिए 3155 करोड़ रुपए तय किए थे। ये कमलापार्क से शुरू होकर वीआइपी रोड के समानांतर बनना था। पहला भाग खानूगांव क्षेत्र से इंदौर रोड और दूसरा एयरपोर्ट के लिए होगा। एमपीआरडीसी के अफसरों के अनुसार भोपाल लेक कॉरिडोर दुर्घटनाएं घटाने में मदद करेगा। एमपीआरडीसी के एमडी भरत यादव का कहना है कि बड़ा प्रोजेक्ट है और हम तमाम बिंदुओं पर विचार कर रहे हैं।
Published on:
25 Jun 2025 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
