भोपाल

भोपाल थाना इंचार्ज ने खाया जहर, पुलिस विभाग में हड़कंप

Bhopal Tahana Incharge Suicide Attempt: राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना इंचार्ज ने ड्यूटी से घर लौटते ही खाया जहर, हालत गंभीर, पुलिस विभाग में हड़कंप, अफसर पहुंचे...

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
Bhopal Nishatpura Thana TI Suicide Attempt Critical(image source patrika/social media)

Bhopal Tahana Incharge Suicide Attempt: राजधानी के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। ड्यूटी से घर लौटते ही उन्होंने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ी तो परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गए।

हालत गंभीर

डॉक्टरों ने बताया, उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज और उनके सेहत की निगरानी कर रही है। जहर खाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। बताते हैं, वे ड्यूटी से लौटकर द्वारकानगर स्थित घर पहुंचे। वहीं जहर खा लिया।

विभाग में हड़कंप, अफसर पहुंचे

जहर खाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अफसर तत्काल अस्पताल पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। अफसर पता कर रहे हैं कि टीआइ किसी तनाव में तो नहीं थे।

पारीवारिक कारण के चलते आत्महत्या की कोशिश

जानकारी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि थाना इंचार्ज ने पारीवारिक तनाव के चलते आत्महत्या की कोशिश की है। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच शुरू की गई है।

Published on:
21 Jul 2025 08:16 am
Also Read
View All

अगली खबर