
Bhopal-Prayagraj Direct Flight :मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही राजधानी भोपाल से यूपी के प्रयागराज के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए 3 कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। सीधी उड़ान की सुविधा मिलने से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी।
मौजूदा समय में फ्लाइट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रयागराज जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सीधे भोपाल से प्रयागराज के लिए प्रस्ताव भेजा है। तीन कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। कंपनियों से स्वीकृति मिलते ही 13 जनवरी से भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रोजाना 100 से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है।
महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर-प्रयागराज हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरु होने जा रहा है। सनातन सभ्यता के सबसे बड़े पर्व में से एक महाकुंभ के शुभारंभ का इंतजार सभी को है। मेले को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार श्रद्धालु इस महाकुंभ में आने के लिए उत्साहित और लालायित हैं, क्योंकि इस बार का महाकुंभ विशेष है। पूरे 144 साल बाद विशेष संयोग के चलते इस बार के महाकुंभ कि विशिष्टता बढ़ गई है।
Updated on:
06 Jan 2025 01:41 pm
Published on:
06 Jan 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
