3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ के लिए यात्रियों को बड़ी सौगात, भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान इस तारीख से

Bhopal-Prayagraj Direct Flight : एयरपोर्ट प्रबंधन ने तीन कंपनियों को प्रस्ताव भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी 2025 से भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Bhopal-Prayagraj Direct Flight

Bhopal-Prayagraj Direct Flight :मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही राजधानी भोपाल से यूपी के प्रयागराज के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए 3 कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। सीधी उड़ान की सुविधा मिलने से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देगी।

मौजूदा समय में फ्लाइट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रयागराज जा रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सीधे भोपाल से प्रयागराज के लिए प्रस्ताव भेजा है। तीन कंपनियों को फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। कंपनियों से स्वीकृति मिलते ही 13 जनवरी से भोपाल से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रोजाना 100 से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- MP Top News Live : एमपी को 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट की मिलेगी सौगात, यूनियन कार्बाइड केस में हाईकोर्ट को जवाब देगी सरकार, पढ़े सभी बड़ी खबरें एकसाथ

इंदौर से प्रयागराज के लिए उड़ान सेवा

महाकुंभ शुरू होने से पहले 11 जनवरी से इंदौर-प्रयागराज हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हर शनिवार रात 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। सोमवार को शाम 7:40 बजे प्रयागराज से उड़ान भरकर रात 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- MP Weather Alert : एमपी में फिर लौट रही है कड़ाके की ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी

13 जनवरी से शुरु हो रहा महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराग में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरु होने जा रहा है। सनातन सभ्यता के सबसे बड़े पर्व में से एक महाकुंभ के शुभारंभ का इंतजार सभी को है। मेले को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बार श्रद्धालु इस महाकुंभ में आने के लिए उत्साहित और लालायित हैं, क्योंकि इस बार का महाकुंभ विशेष है। पूरे 144 साल बाद विशेष संयोग के चलते इस बार के महाकुंभ कि विशिष्टता बढ़ गई है।