31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 3050 करोड़ की लागत से तैयार हो रही नई रेल लाइन, जानें कब तक होगी शुरू

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: बहुप्रतिक्षित भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन प्रोजेक्ट 3050 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। जिसमें जमीनों के मुआवजे को लेकर पेंच फंस रहा है।

2 min read
Google source verification
Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line

Bhopal-Ramganj Mandi Railway Line: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रामगंजमंडी तक रेललाइन की रफ्तार में जमीन का पेंच फंस रहा है। इस प्रोजेक्ट में लगातार देरी हो रही है। नरसिंहपुर के बड़ोदिया तालाब का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। प्रशासन के द्वारा कुरावर से लगे तुर्कीपुरा गांव के किसानों को मना लिया गया है, लेकिन यहां अभी पेंच फंसा ही हुआ है। क्योंकि साल 2017 में अधिग्रहित हुई जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं मिला है।

3050 करोड़ की लागत से तैयार हो रही भोपाल-रामगंजमंडी रेललाइन


भोपाल-रामगंजमंडी रेललाइन की लागत 3050 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट में बजट को लेकर दिक्कतें नहीं है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि रेलवे बजट के तहत मिलने वाली राशि में कमी नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर काम अटके हुए हैं। जिस वजह से अड़चन आ रही है।

जमीन के उचित दाम नहीं दे रहा रेलवे


रेलवे के द्वारा किसानों को उचित दाम नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि नियामानुसार जमीनों की दर है। उसके हिसाब से मुआवजा दिया जाए। जिस पर प्रशासन की ओर से तर्क दिया गया है कि गाइडलाइन में बदलाव हुआ है। इसमें सबकुछ ऑनलाइन है। कोई कुछ नहीं कर सकता। मामला कोर्ट में होने की वजह से काम अटका हुआ है। रेलवे के अधिकारी भी आते हैं लेकिन काम शुरू नहीं करवा पा रहें है।

जिससे पीएम के फॉस्ट ट्रैक प्रोजेक्ट में शामिल भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन के इस काम में अड़चनें बनीं हुई हैं। हालांकि भोपाल की ओर से काम तेजी से चल रहा है, वहीं मप्र सीमा में खिलचीपुर, राजगढ़ और ब्यावरा में भी काम तेजी से ही चल रहा है।

कब तक पूरा होगा भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन प्रोजेक्ट

भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन प्रोजेक्ट की समयसीमा दिसंबर 2026 तक थी, लेकिन इस बढ़ाकर अब 2027 कर दिया गया है। बीते कई सालों में करीब 5-6 बार प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ाई गई है। इधर रेल अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान में काम पूरा हो गया है। एमपी में शुरुआत का काम पूरा हो गया है। नयगांव-खिलचीपुर के बीच ट्रैक बिछा दिया गया है।

इस पर पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे की निर्माण एजेंसियां सभी जगह काम कर रही हैं। जहां पर अड़चनें हैं, वहां इंजीनियर्स निपटा रहे हैं। नरसिंहपुर का मामला हमारे जहन में है। हमने एसडीएम को भी अवगत करा दिया है। जल्द निराकरण के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।