16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RELIANCE JIO पर जारी रहेगी फ्री कालिंग, 31 मार्च तक करें खूब बातें

जियो का वेलकम ऑफर: सितम्बर में शुरू हुए रिलायंस जियो का वेलकम आफर समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Dec 01, 2016

reliance jio welcome offer free calls 4g data marc

reliance jio welcome offer free calls 4g data march 2017


नई दिल्ली/भोपाल। सितम्बर में शुरू हुए रिलायंस जिओ का वेलकम आफर समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। जिओ में 31 मार्च तक सब कुछ फ्री रहेगा। फ्री कालिंग 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगी।

अबानी ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दूसरी कंपनियां हमें सहयोग नहीं दे रही हैं। अब तक 900 करोड़ काल ड्राप करने का भी उन्होंने आरोप लगाया। उन्होंने भारत सरकार और ट्राई का शुक्रिया अदा भी किया।

आंकड़े के मुताबिक अब तक जिओ के पांच करोड़ उपभोक्ता हो गए हैं। हर दिन छह लाख लोग रिलायंस से जिओ से जुड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या दो करोड़ हो गई है। इसके अलावा भोपाल जिले में 21 लाख मोबाइल उपभोक्ता है। जो अन्य कंपनियों के हैं।

जियो को लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। जिओ सिम लेने वाले उपभोक्ता अब 31 मार्च 2017 तक फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।




क्या कहा- मुकेश अंबानी ने
1. हर रोज छह लाख लोग जिओ से जुड़ रहे हैं।
2. मार्च 2017 तक दोगुने आउटलेट हो जाएंगे।
3. जीओ में है मजबूत डाटा नेटवर्क।
4. जिओ में भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया।
5. भारत सरकार और ट्राई का शुक्रिया।
6. अन्य आपरेटरों का नहीं मिल रहा है सहयोग।
7. जारी रहेगी फ्री कालिंग
8. 900 करोड़ कॉल तीन बड़े आपरेटरों ने ब्लाक किए।
9. औसत से 25 प्रतिशत डाटा यूज हो रहा है।
10 जिओ पर पोर्टेबिलीटी भी संभव है।
11.नए ग्राहक पुराने नंबर रख सकते हैं।
12. e-kyc से पांच मिनट में एक्टिवेट होगी सिम।
13. 31 दिसंबर तक डोर टू डोर सिम की डिलेवरी दी जाएगी।
14. भोपाल में कार्पोरेट स्तर पर शुरू हो चुकी है डिलेवरी।
15. नए उपभोक्ताओं के लिए हैप्पी न्यू ईयर आफर।



ये भी पढ़ें

image