27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुनूनः यहां रखे हैं लता-मुकेश के लाइव शो के दुर्लभ रिकॉर्ड, मन्ना-डे भी कर चुके हैं तारीफ

rare collection of LPs- भोपाल के राहुल सक्सेना ने बनाया एलपी का दुर्लभ संग्रह...>

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 14, 2022

rahul1.png

rare collection of LPs: rahul saxena

भोपाल। राजधानी के राहुल सक्सेना (rahul saxena) ने दुर्लभ संगीत का अनोखा संग्रह किया है जो एलपी (Long play) रिकॉर्ड्स के रूप में इनके पास उपलब्ध है। करीब पच्चीस वर्षों के कलेक्शन के दौरान राहुल ने 900 से 1000 एली रिकॉर्ड एवं लगभग 800 ऑडियो सीडी को जमा किया हैं।

इनमें भारतीय और विदेशी दोनों शामिल है। इनके अनुसार इन्हें बचपन से संगीत का शौक था और यह शौक पिताजी और ताउजी से विरासत में मिला है। संगीत की विधाओं को संजोने के लिए एलपी रिकॉर्ड (LP record) जमा करने बचपन से ही शुरुआत कर दी थी। आज उनके कलेक्शन को देखने के लिए दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं।

कलेक्शन में दुर्लभ चीजें

कलेक्शन में कई दुर्लभ रिकॉर्ड मौजूद हैं जिनमें गायक मन्ना डे के हस्ताक्षर किया हुआ एक रिकॉर्ड इनके पास है। ऐसे ही एक एलपी रिकॉर्ड पर पंडित शिवशंकर शर्मा के हस्ताक्षर हैं। दुर्लभ रिकॉर्ड सुप्रसिद्ध गायक मुकेश के अंतिम स्टेज परफॉर्मेंस का है। राहुल ने बताया कि यूएस व कनाडा में 1976 में लताजी और मुकेश का लाइव शो हुआ था। इस दौरान मुकेश का देहांत हो गया था। उस शो का एलपी रिकॉर्ड कलेक्शन में जमा है।

एनालॉग फॉर्मेट में रिकार्डिंग

एलपी रिकॉर्ड्स एनालॉग फॉर्मेट है अत: यह ध्वनि को रिकॉर्ड करने का सबसे शुद्ध तरीका है।
इसी कारण वश इन्होंने इस धरोहर को संजो कर रखा है।

विदेशों से मंगाया, कबाड़े में भी खोजे

राहुल बताते हैं कि इन्हें जमा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें पॉकेट मनी से खरीदा था। यह कलेक्शन का शुरुआती दौर था। इसके बाद कलेक्शन जिस तेजी से बढ़ता गया नए रिकॉर्ड जमा करने का जुनून भी बढ़ा। इन्हें खोजने के लिए कबाड़े की दुकानों तक जाकर खोज की। कलेक्शन में ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिन्हें विदेशों से मंगवाया था।