
भोपाल से सीहोर तक की दूरी अब महज आधे घंटे से भी कम समय में पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीहोर बिलकिस-भदभदा रोड के लिए शिलान्यास किया। करीब 30 किमी की दूरी को चार लेन रोड से तेजी से पूरा किया जा सकेगा। इससे कोलार समेत चूनाभट्टी, शाहपुरा और संबंधित क्षेत्रों में आवाजाही बेहतर हो जाएगी। नए शहर की आबादी को बैरागढ़ तक जाम में उलझकर सीहोर-इंदौर पहुंच मार्ग तक जाने की जद्दोजहद से मुक्ति मिलेगी।
भदभदा से सूरज नगर, नीलबड़, रातीबड़ होते हुए बिलकिसगंज तक करीब नौ किमी की चार लेन रोड भोपाल पीडब्ल्यूडी की टीम तैयार कर रही है। इसके तहत रातीबड़ से आगे काम पहुंच गया है। 40 करोड़ रुपए में इस रोड का निर्माण किया जा रहा है। बिलकिसगंज से सीहोर तक सीहोर जिले की पीडब्ल्यूडी की टीम काम शुरू करेगी। ये करीब 22.5 किमी लंबी रोड होगी। इसके लिए ही पीएम ने गुरुवार को शिलान्यास किया। इसके लिए 80.61 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ऐसे में दोनों भाग मिलकर कुल 31.5 किमी लंबी रोड तैयार हो जाएगी।
शहर के कोलार से लेकर चूनाभट्टी, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, नेहरू नगर, पीएंडटी, श्यामला हिल्स, एमपी नगर व संबंधित क्षेत्र के लोग नीलबड़ या भदभदा पहुंचकर यहां से सीहोर के नए चार लेन रास्ते पर चल सकेंगे। चार लेन रास्ते से बिना किसी दिक्कत सीहोर पहुंचकर आगे भोपाल-इंदौर रोड पर निकल जाएंगे। यहां से सीधे आष्टा, देवास होते हुए इंदौर जा सकेंगे। अभी ये रोड दो लेन है और कई जगह से खराब है। इस रोड किनारे 20 गांव है, इन्हें लाभ मिलेगा। अभी मौजूदा रोड पर रात के समय में वाहन चलाने से लोग बचते हैं, लेकिन आवाजाही आसान हो जाएगी।
379 करोड़ से निगम अमृत प्रोजेक्ट से पेयजलापूर्ति का काम शुरू करेगा। इसमें नई 400 किमी की लाइन समेत अन्य काम होंगे।
120 करोड़ में बैरसिया, रायसेन रोड, कोलार के कजलीखेड़ा से आगे तक का क्षेत्र, सांची विदिशा जैसे क्षेत्रों से जोडऩे के लिए एप्रोच रोड का काम होगा।
0-कोलार में रहने वाले अमरनाथ कॉलोनी से सीधे कलियासोत क्षेत्र में 13 शटर के पास से होते हुए साक्षी ढाबा के पास नीलबड़ से 4 लेन पहुंच सकते हैं।
0-चूनाभट्टी, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी व क्षेत्र के लोग नहर तिराहा से कलियासोत डेम से 13 शटर व साक्षी ढाबे से नीलबड़ पर 4 लेन पर जा सकेंगे।
0-नेहरू नगर, वैशाली नगर, चित्रगुप्त नगर, माता मंदिर, पत्रकार कॉलोनी व जुड़े लोग आइआइएफएम के पास से भदभदा ब्रिज से जा सकेंगे।
0-पीएंडटी से लेकर टीटी नगर व संबंधित क्षेत्र के लोग सीधे भारत माता मंदिर चौराहा से आगे भदभदा की ओर ब्रिज से फोरलेन पर निकल सकते हैं।
Published on:
01 Mar 2024 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
