
भोपाल में एक लड़की पर ठीक उसी तरह से इस्लाम धर्म कबूलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है जैसा कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' में दिखाया गया है। फिल्म की तरह ही असलियत में भोपाल में एक छात्रा को उसकी रूममेट लड़की हिजाब पहनने के लिए कहती थी दबाव बनाती थी। इतना ही नहीं अपने एक साथी को रूम पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ कराती थी। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी रूममेट ने उसे रुम में ही बंधक बना लिया जिसे बाद में पुलिस की मदद से छुड़ाया गया।
पीड़िता की जुबानी उसकी आपबीती
भोपाल के पशुपालन पत्रोपाधि कॉलेज में फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जो आपबीती बताई है वो हैरान कर देने वाली है। पीड़ित छात्रा अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो चार महीने पहले अनद सैयद नाम की युवती के संपर्क में आई थी। अनम भोपाल के नारियलखेड़ा पीपल चौराहा पर किराए से रहती थी। जान पहचान होने के कारण एक दिन मैंने उससे किराए का कमरा दिलाने के लिए कहा तो उसने अपने साथ रहने का ऑफर दिया। क्योंकि दोनों एक दूसरे को जानते थे और आनम का व्यवहार उसके प्रति अच्छा था इसलिए वो अनम के साथ रहने के लिए चली गई।
हिजाब पहनने, नमाज पढ़ने का बनाने लगी दबाव
अंकिता (बदला हुआ नाम) के मुताबिक कुछ दिन बाद ही अनम ने अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया। वो उसे हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने के लिए कहने लगी। पहले तो उसने कहा था कि तुम अपने धर्म की पूजा कर सकती हो लेकिन बाद में कहने लगी कि यहां ये सब नहीं चलेगा। तुम निम्न वर्ग की हो और हिंदू नहीं हो। तुम्हें मुसलमान बनना चाहिए। इसके बाद तुम्हें सम्मान मिलेगा। कुरआन छूने का मौका मिलेगा।
साथी से कराई छेड़छाड़
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि अनद से मिलने के लिए हामिद मियां नाम का युवक अक्सर रूम पर आता था। वो रात 11 बजे तक कमरे पर रहता था। एक दो बार मुझे सोते वक्त ये एहसास हुआ कि मुझे कोई गलत तरीके से छू रहा है मैं जागी तो देखा कि अनद और हामिद मेरे ही पास बैठे होते थे। मुझे शक है कि हामिद ने अनम के साथ मिलकर मेरे शरीर को सोते वक्त एक दो बार गलत नीयत से छुआ और छेड़छाड़ की है। अनद और हामिद की हरकतों से तंग आकर एक दिन जब मैंने रूम छोड़ने की बात कही तो अनद ने उसे कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद किसी तरह मैंने मम्मी को फोन कर भाई को भेजने के लिए कहा। मां ने मुंहबोले भाई को मुझे लेने भेजा तो अनद ने उसके साथ नहीं जाने दिया। जिसके बाद भाई पुलिस थाने पहुंचा और तब कहीं जाकर पुलिस ने मुझे अनद के चंगुल से छुड़ाया और वापस भाई के साथ घर भेज दिया।
देखें वीडियो- जलती बाइक से युवक ने जलाई बीड़ी, दिखाया टशन
Published on:
05 Aug 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
