
,,
रीवा/भोपाल। मध्यप्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाएंगे। यह केवल आवागमन के लिए सड़क ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के विकास का नया मॉडल होगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारों में औद्योगिक कॉरिडोर भी डेवलप किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट प्रारंभ होने से विंध्य क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
लंबे समय से चल रही रीवा में एयरपोर्ट निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। हवाई पट्टी का उन्नयन करते हुए हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
रीवा में हवाई पट्टी का निर्माण वर्ष 1969-70 में किया गया था। पहले चोरहटा, चोरहटी और अगडाल गांव की 65 एकड़ भूमि हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहित की गई थी। अब पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट बनाया जाएगा। गत दिवस भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 65 एकड़ जमीन 99 वर्ष की लीज पर दी गई है। एयरपोर्ट निर्माण के लिए आवश्यक शेष 258 एकड़ जमीन मार्च के प्रथम सप्ताह तक प्राधिकरण को सौंप दी जाएगी। रीवा में एयरपोर्ट का निर्माण होने से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को दूसरे शहरों तक पहुंचने में समस्याएं नहीं होंगी।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
15 Feb 2023 06:15 pm
Published on:
15 Feb 2023 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
