
5G नेटवर्क वाली देश की पहली स्मार्ट सिटी बनेगा भोपाल!, TRAI की टेस्टिंग कंप्लीट, जानिए आगे क्या है तैयारी
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जल्द ही 5G नेटवर्क कनेक्शन देने की शुरुआत होने जा रही है। अगर तय समय पर सबकुछ हो गया तो भोपाल 5जी नेटवर्क सुविधा मिलने वाली देश की पहली स्मार्ट सिटी बन सकता है। TRAI ने पिछले हफ़्ते तीन अलग-अलग ऑपरेटर के साथ शहर में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग भी पूरी कर ली है। देश में चुने गए शहरों में आज 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी भी होने जा रही है। स्मार्ट पॉल स्ट्रीट लाइट डायरेक्शन बोर्ड होर्डिंग फुट ओवरब्रिज जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर टेस्टिंग की गई है। आपको बता दें कि, बोपाल के अलावा नई दिल्ली दीनदयाल पोर्ट और बैंगलोर में भी 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग की गई है। अब देखना ये होगा कि, देश की पहली 5जी नेटवर्क स्मार्ट सिटी का ताज किसे मिलता है।
भोपाल में 5जी कनेक्शन को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जानकारी देते हुए कहा कि, भोपाल में टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही पोल्स इंस्टॉलेशन का काम बी पूरा हो जाएगा। भोपाल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा होने के कारण टेस्टिंग में कोई परेशानी नहीं आई। आज नीलामी के बाद भी काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। कलेक्टर लवानिया ने कहा कि, भोपाल देश की पहली स्मार्ट सिटी बनेगी जिसके पास सबसे पहले 5जी कनेक्शन होगा। हम लगातार टीम के साथ तैयारियों को लेकर असेसमेंट में जुटे हुए हैं।
TRAI के निर्देशों पर किया गया काम
आपको बता दें कि, भोपाल स्मार्ट सिटी देश का पहला प्रोजेक्ट था, जिसमें बड़े पैमाने पर स्मार्ट पोल और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट लगाए गए। इनमें इंटरनेट एक्सेस पॉइंट समेत मल्टी-एप्लिकेशन फैलिलिटी पोल दिए गए हैं। ट्राई द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत स्ट्रीट फर्नीचर और एरियल केबल के जरिए छोटे सेल में 5जी नेटवर्क शुरू किया जाएगा। इस पायलट परियोजना का मकसद है कि, खंभे, होर्डिंग, लैंप पोस्ट, ट्रैफिक सिग्नल और स्टॉप जैसी सार्वजनिक संरचनाओं जैसे स्ट्रीट फर्नीचर का उपयोग बहुत कम या बिना किसी बदलाव के उपयोगिता सेवाएं प्रदान करने के लिए करना है।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो
Published on:
26 Jul 2022 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
