
जिन नंबरों से धमकी आई उनकी की जा रही पहचान
भोपाल. राजधानी भोपाल में एक परिवार के लोन-एप में फंसने पर आत्महत्या करने के बाद राज्य सरकार भी चिंतित हो उठी है। सरकार ने राष्ट्रीय गाइडलाइन का हवाला देकर हाईपावर कमेटी गठित कर दी है जिसमें करीब 19 आइएएस अफसरों को शामिल किया गया है। यह समिति आत्महत्या रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करेगी। राज्य में लोन-ऐप भी बैन होंगे। इधर भूपेंद्र विश्वकर्मा के लिए किया गया वह मैसेज भी सामने आया है जिसके डर में वह अपनी पत्नी और बेटों सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो उठा था।
चाइनीज ऐप और इंस्टेंट लोन के चक्कर में फर्जी लोन ऐप डाउनलोड करने वाले ब्लैक मेलिंग का शिकार हो रहे हैं। भूपेंद्र विश्वकर्मा और उसके परिवार ने भी लोन के जाल में फंसकर आत्मघाती कदम उठाया। इसकी नौबत न आए इस संबंध में भोपाल साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।
इधर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। इसमें पुलिस महानिदेशक सहित अन्य सरकारी विभागों के प्रमुख सचिवों को सदस्य रखा है। सदस्य सचिव के रूप में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रखा गया है। सरकार ने प्राधिकरण को इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार करके क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए हैं।
इस बीच लोन एप कंपनी का वह डरावना मैसेज भी सामने आ गया है जिसके कारण भूपेंद्र विश्वकर्मा परेशान हो उठे थे और अपने परिवार सहित आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए। कंपनी के इस मैसेज में लिखा था— इसको बोलो कि लोन पे करा नहीं तो आज इसको मैं नंगा करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दूंगा...। इस मैसेज को देख भूपेंद्र घबरा उठे और पत्नी व बेटों सहित सुसाइड कर लिया। कंपनी ने इससे पहले उन्हें और उनके कई परिजनों को कई धमकी भरे और अश्लील मैसेज भी किए थे।
Published on:
15 Jul 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
