
,,
भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है। इसी बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा की पूर्व विधायक ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व विधायक ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
ममता मीणा 'आप' में शामिल
गुना जिल की चाचौड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ममता मीणा ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। ममता मीणा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने आप की सदस्यता ली। बता दें कि टिकट न मिलने से नाराज ममता मीणा ने मंगलवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और भोपाल में पार्टी दफ्तर में इस्तीफा सौंपने के बाद वो दफ्तर की सीढ़ियों को प्रणाम कर वापस लौटी थीं। पार्टी से इस्तीफा देने का ममता मीणा का अंदाज भी मीडिया में सुर्खियां बना था।
त्रि-कोणीय होगा मुकाबला
बता दें कि भाजपा ने चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया है और इसी से नाराज होकर ममता मीणा ने भाजपा छोड़कर आप का दामन थामा है। जिससे साफ है कि वो चाचौड़ा से आप पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। चाचौड़ा से वर्तमान में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक हैं और अगर पार्टी उन्हें विधानसभा चुनावों में एक बार फिर प्रत्याशी बनाती है तो चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। हालांकि ममता मीणा और प्रियंका मीणा के एक ही समाज के होने के कारण इसका फायदा कांग्रेस के उम्मीदवार को मिल सकता है।
देखें वीडियो- जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ा हादसा टला
Published on:
21 Sept 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
