23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को बड़ा झटका, दिग्गज नेत्री पार्टी छोड़ ‘आप’ में शामिल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दल बदल का सिलसिला जारी, भाजपा को एक और झटका लगा, पूर्व विधायक ने आप का दामन थामा।

2 min read
Google source verification
bjp_1.jpg

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है। इसी बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा की पूर्व विधायक ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व विधायक ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

ममता मीणा 'आप' में शामिल
गुना जिल की चाचौड़ा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ममता मीणा ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद अब आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। ममता मीणा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने आप की सदस्यता ली। बता दें कि टिकट न मिलने से नाराज ममता मीणा ने मंगलवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और भोपाल में पार्टी दफ्तर में इस्तीफा सौंपने के बाद वो दफ्तर की सीढ़ियों को प्रणाम कर वापस लौटी थीं। पार्टी से इस्तीफा देने का ममता मीणा का अंदाज भी मीडिया में सुर्खियां बना था।

यह भी पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे मंत्री समेत कई दिग्गज, देखें Live Video

त्रि-कोणीय होगा मुकाबला
बता दें कि भाजपा ने चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया है और इसी से नाराज होकर ममता मीणा ने भाजपा छोड़कर आप का दामन थामा है। जिससे साफ है कि वो चाचौड़ा से आप पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। चाचौड़ा से वर्तमान में दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह विधायक हैं और अगर पार्टी उन्हें विधानसभा चुनावों में एक बार फिर प्रत्याशी बनाती है तो चाचौड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। हालांकि ममता मीणा और प्रियंका मीणा के एक ही समाज के होने के कारण इसका फायदा कांग्रेस के उम्मीदवार को मिल सकता है।

देखें वीडियो- जन आशीर्वाद यात्रा में बड़ा हादसा टला