28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को बड़ा झटका, 50 से ज्यादा गाड़ियों में भरकर दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल

50 ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचे सिंधिया समर्थक कांग्रेस में शामिल...

2 min read
Google source verification
bhopal.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में भाजपा नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश भाजपा को बड़ा झटका लगा है और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। भोपाल में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली।

भाजपा को बड़ा झटका
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल के शिवपुरी जिले के दिग्गज नेता बैजनाथ सिंह यादव ने बुधवार को भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और अरुण यादव के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली। बैजनाथ सिंह 50 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला लेकर भोपाल पहुंचे थे जहां उनके साथ सिरोंज और शिवपुरी से कई लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामा है। सिरोंज से विनय सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के नेता बेताल सिंह जाटव और जनपद अध्यक्ष मीरा सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है।

यह भी पढ़ें- Video में देखें भगवान भोलेनाथ का चमत्कार ! शिवलिंग से लिपटा विशाल नाग

सिंधिया समर्थक माने जाते हैं बैजनाथ सिंह
बता दें कि बैजनाथ सिंह की गिनती ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थकों में होती है और जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे तो बैजनाथ ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन अब तीन साल एक बार फिर उन्होंने अपने पुराने घर में वापसी कर ली है। कांग्रेस की सदस्यता लेते वक्त बैजनाथ सिंह ने कहा कि तीन साल से भाजपा में वो घुटन महसूस कर रहे थे जो अब खत्म हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- धरे रह गए अरमान, सेहरा लगाए इंतजार करता रहा दूल्हा, भाग गई दुल्हनिया, पढ़े पूरा मामला

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- कोई असर नहीं पड़ने वाला
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल में लगे भाजपा को इस झटके को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान भी सामने आया है। वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बहुत लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। बता दें कि बैजनाथ सिंह यादव पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी पत्नी कमला जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।

देखें वीडियो- प्रिंस होटल पर पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Story Loader